scriptराजस्थान के ये कस्बे बनेंगे तहसील और उप तहसील, अलवर जिले में पुलिस का एक नया जिला भी बनेगा | Rajasthan Hindi News: New Tehsil in rajasthan 2019 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के ये कस्बे बनेंगे तहसील और उप तहसील, अलवर जिले में पुलिस का एक नया जिला भी बनेगा

New tehsil in rajasthan 2019 – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में परिवर्तित बजट 2019-20 पर चर्चा के बाद अपने वक्तव्य में प्रदेश के विकास की कई अहम घोषणाएं की।

जयपुरJul 17, 2019 / 02:43 pm

Santosh Trivedi

New Tehsil in rajasthan 2019

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में परिवर्तित बजट 2019-20 पर चर्चा के बाद अपने वक्तव्य में प्रदेश के विकास की कई अहम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 25 नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। दौसा जिले का राहूवास नई तहसील बनेगा और चूरू जिले की सिद्धमुख उप तहसील तहसील ( New tehsil in Rajasthan 2019 ) में क्रमोन्नत होगी। इसके अलावा भरतपुर जिले का हलैना, दौसा जिले का भांडारेज कस्बा उप तहसील ( New Sub Tehsil in rajasthan 2019 ) बनेगा। अलवर जिले में पुलिस का एक नया जिला भिवाड़ी तथा थानागाजी में नया उप-अधीक्षक कार्यालय खुलेगा।

 

यहां खुलेंगे नए राजकीय महाविद्यालय
सीकर के लक्ष्मणगढ़ एवं पाटन, भरतपुर के वैर और उच्चैन, भीलवाड़ा के करेड़ा, जयपुर के विराटनगर, फागी, बस्सी एवं चाकसू, नागौर के परबतसर, चूरू के राजगढ़, बीकानेर के बज्जू तथा छत्तरगढ़, दौसा के सिकराय एवं बांदीकुई, अलवर के राजगढ़, बहरोड़ एवं भिवाड़ी, सवाई माधोपुर के बामनवास, बाड़मेर के धोरीमन्ना, जालोर के चितलवाना, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट, धौलपुर के सैपऊ, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ तथा करौली के मंडरायल में ये नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे।

 

प्रमुख घोषणाएं
– अलवर के किशनगढ़ बास स्थित राजकीय महाविद्यालय को कृषि महाविद्यालय में परिवर्तित।

– राजकीय कन्या महाविद्यालय खंडेला एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत।

– डूंगरपुर जिले में एक नया वधि महाविद्यालय।

– सवाई माधोपुर जिले के बौंली स्थित शास्त्री स्तर के महाविद्यालय को आचार्य स्तर के महाविद्यालय में क्रमोन्नत।

– चूरू के राजगढ़ में एथेलेटिक्स का एक नया स्टेडियम।

– नागौर के मकराना में एक नए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायालय एवं पाली जिले के रानी में मुंसिफ मजिस्ट्रेट न्यायालय।

– दौसा जिले के महुआ में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के कैम्प कोर्ट स्थाई कोर्ट।

– वैर में ग्राम पंचायत हलैना उप तहसील में क्रमोन्नत।

– बाड़मेर जिले में गडरा रोड तहसील उपखंड मुख्यालय में क्रमोन्नत।

– चूरू जिले की सिद्धमुख उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत।

– दौसा जिले के भांडारेज में उप तहसील।

– दौसा जिले का राहूवास नई तहसील।

– बीकानेर जिले की बज्जू तहसील में उपखंड कार्यालय।

– अराई, किशनगढ़ जिला अजमेर में उपखंड कार्यालय।

– निशुल्क पशु दवा योजना में अब 138 दवाएं।

– साथिनों को देय मानदेय में 200 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी।

– बांसवाड़ा जिले में गलियाकोट-बडिय़ा रोड़ पर पुल का निर्माण।

– चूरू जिले के सुजानगढ़ में नवीन अपराध अन्वेषण शाखा।

– झुंझुनूं में खेल यूनिवर्सिटी फिर प्रारंभ।

– अलवर जिले में पुलिस का एक नया जिला भिवाड़ी तथा थानागाजी में नया उप-अधीक्षक कार्यालय।

– खीप का पुरा (तहसील हिंडौन) एवं बोरखेड़ा (जिला कोटा) में 33 केवी का जीएसएस।

– उचित मूल्य की दुकानों के आवंटियों की आकस्मिक मृत्यु पर उसके आश्रित को आवंटन।

– शाहपुरा जिला जयपुर में अलग से ट्रांसपोर्ट नगर।

– भरतपुर जिले के सीकरी में 132 केवी का जीएसएस।

– राज्य में दौसा, धौलपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, करौली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं बूंदी जिला मुख्यालयों पर टाऊन-हॉल।

– रोडवेज के सुधार के लिए विस्तृत कार्य योजना।

 

जयपुर के लिए ये घोषणाएं
– सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से 50 बिस्तर का एडवांस मेडिकल आईसीयू। न्यूरोलोजी विभाग में 2 करोड़ रुपए से 10 बेड का स्ट्रोक आईसीयू।

– राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू ई-लाइब्रेरी के लिए 10 करोड़ रुपए।

– जयपुर के कोटपूतली एवं धौलपुर के बसेड़ी में एक-एक नया कृषि महाविद्यालय।

-जोधपुर में सरदारपुरा में, जयपुर में किशनपोल बाजार, चूरू के राजगढ़ तथा टोंक के पीपलू में नए राजकीय कन्या महाविद्यालय।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के ये कस्बे बनेंगे तहसील और उप तहसील, अलवर जिले में पुलिस का एक नया जिला भी बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो