scriptराजस्थान सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जानें कौन मंत्री किस जिले का बना प्रभारी ? | The state government has appointed ministers in charge of districts, know which minister is in charge of which district | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जानें कौन मंत्री किस जिले का बना प्रभारी ?

District In-charge Ministers, वहीं केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल अलवर व खैरथल-तिजारा, गजेन्द्र सिंह बीकानेर व जैसलमेर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ दौसा,मदन दिलावर जोधपुर व फलौदी के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं।

जयपुरJan 09, 2025 / 05:00 pm

rajesh dixit

Rajasthan CM Bhajanlal Gift Yuva Divas more than 13,500 People will Get Appointment
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विभिन्न जिलोंके प्रभारी मंत्री नियुक्त किये हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर व ब्यावर एवं उपमुख्मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा भीलवाड़ा व राजसमन्द के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं। वहीं केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल अलवर व खैरथल-तिजारा, गजेन्द्र सिंह बीकानेर व जैसलमेर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ दौसा,मदन दिलावर जोधपुर व फलौदी, कन्हैयालाल नागौर व डीडवाना-कुचामन, जोगाराम पटेल जयपुर, सुरेश सिंह रावत भरतपुर व डीग, अविनाश गहलोत चुरू व झुन्झुनू, सुमित गोदारा गंगानगर व हनुमानगढ़, जोराराम कुमावत बाड़मेर व बालोतरा, बाबूलाल खराड़ी बांसवाडा व डूंगरपुर इनके साथ ही हेमन्त मीणा उदयपुर व सलुम्बर के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं।

संबंधित खबरें

राज्यमन्त्री संजय शर्मा सीकर, गौतम कुमार कोटा व सवाई माधोपुर, झाबर सिंह खर्रा पाली, हीरालाल नागर टोंक व बूंदी, ओटा राम देवासी झालावाड़ व बारां, डॉ. मंजू बाघमार प्रतापगढ़ व चित्तोडगढ़़, विजय सिंह कोटपूतली-बहरोड़, के. के. बिश्नोई सिरोही व जालोर एवं जवाहर सिंह बेढम करौली व धौलपुर के प्रभारी मंत्री रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, जानें कौन मंत्री किस जिले का बना प्रभारी ?

ट्रेंडिंग वीडियो