scriptनीमराणा में कमरे में सुरंग बनाकर करते थे क्रूड ऑयल चोरी, 5 साल पहले शाहपुरा में भी ऐसा ही मामला आया था सामने | Rajasthan Crude Oil Theft case 5 years ago, a case of crude oil theft like Neemrana was also reported in Shahpura | Patrika News
जयपुर

नीमराणा में कमरे में सुरंग बनाकर करते थे क्रूड ऑयल चोरी, 5 साल पहले शाहपुरा में भी ऐसा ही मामला आया था सामने

Rajasthan Crude Oil Theft case: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में क्रूड ऑयल चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान में 5 साल पहले भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था।

जयपुरJan 09, 2025 / 03:39 pm

Anil Prajapat

Crude-Oil-Theft-case-3
Rajasthan Crude Oil Theft Case: जयपुर। राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में क्रूड ऑयल चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा से दो किमी दूर नीमराणा के जनकसिंहपुरा गांव के पास हिसार निवासी अर्जुन ने पहले किराये पर जमीन ली।
इसके बाद कबाड़ गोदाम की आड़ में करीब 150 मीटर लंबी सुरंग बनाकर आईओसीएल की पाइप से क्रूड ऑयल चोरी करना शुरू किया। क्रूड ऑयल चोरी का यह खेल एक महीने से चल रहा था। हालांकि, अभी आरोपी पुलिस की ​गिरफ्त से दूर है। बता दें कि राजस्थान में 5 साल पहले भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था।
Rajasthan Crude Oil Theft case

साल 2019 में सामने आया था ऐसा ही मामला

बता दें कि जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में अक्टूबर 2019 में आरोपियों ने सुरंग बनाकर चाकसू से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया था। क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए 2 चेंबर भी बनाए गए थे। तब वॉल्व से 100 मीटर की दूरी पर टीन शेड मिला था। जिसमें मुख्य लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था और टीन शेड में दो चैम्बर भी मिले थे।
Rajasthan Crude Oil Theft case

शाहपुरा में 20 दिन में ही बना डाली थी सुरंग

शाहपुरा में आरोपियों ने सिर्फ 20 दिन में ही सुरंग तैयार कर दी थी और एक महीने बाद तेल चोरी का खुलासा हुआ था। लेकिन, नीमराणा में आरोपियों को हाईटेक सुरंग बनाने में 6 महीने लगे और यहां एक महीने से क्रूड ऑयल चोरी का खेल चल रहा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में क्रूड ऑयल चोरी मामले में बड़ा खुलासा, पहले किराए पर ली जमीन, फिर बना डाली 150 मीटर लंबी सुरंग

दोनों ही जगह रात में अंधेरे हुआ सुरंग का काम

शाहपुरा में जहां करीब 100 मीटर लंबी सुरंग तैयार की गई है। वहीं, नीमराणा में आरोपियों ने कबाड़ गोदाम की आड़ में पहले 150 मीटर लंबी सुरंग बनाई और क्रूड ऑयल चोरी करने लगे। दोनों ही जगह रात के समय सुरंग बनाने का काम किया गया था। हालांकि, दोनों ही मामलों में एक महीने के अंदर चोरी का राज खुल गया।

Hindi News / Jaipur / नीमराणा में कमरे में सुरंग बनाकर करते थे क्रूड ऑयल चोरी, 5 साल पहले शाहपुरा में भी ऐसा ही मामला आया था सामने

ट्रेंडिंग वीडियो