इसके बाद कबाड़ गोदाम की आड़ में करीब 150 मीटर लंबी सुरंग बनाकर आईओसीएल की पाइप से क्रूड ऑयल चोरी करना शुरू किया। क्रूड ऑयल चोरी का यह खेल एक महीने से चल रहा था। हालांकि, अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बता दें कि राजस्थान में 5 साल पहले भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था।
साल 2019 में सामने आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में अक्टूबर 2019 में आरोपियों ने सुरंग बनाकर चाकसू से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया था। क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए 2 चेंबर भी बनाए गए थे। तब वॉल्व से 100 मीटर की दूरी पर टीन शेड मिला था। जिसमें मुख्य लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था और टीन शेड में दो चैम्बर भी मिले थे।
शाहपुरा में 20 दिन में ही बना डाली थी सुरंग
शाहपुरा में आरोपियों ने सिर्फ 20 दिन में ही सुरंग तैयार कर दी थी और एक महीने बाद तेल चोरी का खुलासा हुआ था। लेकिन, नीमराणा में आरोपियों को हाईटेक सुरंग बनाने में 6 महीने लगे और यहां एक महीने से क्रूड ऑयल चोरी का खेल चल रहा था।
दोनों ही जगह रात में अंधेरे हुआ सुरंग का काम
शाहपुरा में जहां करीब 100 मीटर लंबी सुरंग तैयार की गई है। वहीं, नीमराणा में आरोपियों ने कबाड़ गोदाम की आड़ में पहले 150 मीटर लंबी सुरंग बनाई और क्रूड ऑयल चोरी करने लगे। दोनों ही जगह रात के समय सुरंग बनाने का काम किया गया था। हालांकि, दोनों ही मामलों में एक महीने के अंदर चोरी का राज खुल गया।