Rajasthan News: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना…!
अलवर. जिला मुख्यालय सहित भिवाड़ी, कोटकासिम में बारिश हुई। तिजारा, सकट व कोटकासिम में चने के आकार के ओले गिरे। मई के पहले ही दिन तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा। 2 मई को तीन डिग्री की गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटों में राजगढ़ में 1 मिमी बारिश र्हुई। अप्रेल के अंतिम दिनों में तापमान 35 से 22 डिग्री तक रहा। बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में भूगोल की व्याख्याता डा. सुमन सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते ऋतु चक्र बिगडता जा रहा है। पिछले छह-सात सालों में देखा जा रहा है पूरा ऋतु चक्र बदल रहा है।
अभी मैं…जिंदा हूं। खुद को जिंदा साबित करने में आखिर कैसे लग गया एक साल
हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार शाम को मौसम के कई रंग देखने को मिले। अंधड़ के साथ अचानक मेघ गर्जना के साथ कहीं बारिश शुरू हो गई तो कहीं ओलावृष्टि। इससे कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक बन गई। भादरा क्षेत्र में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिला मुख्यालय पर हल्की बारिश हुई। इससे मंडियों में बिकने आई गेहूं सहित अन्य फसल भीग गई।
टिब्बी. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में मंगलवार शाम तूफानी बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से कुछ ही मिनटों में चारों ओर पानी-पानी हो गया। मंगलवार शाम करीब चार बजे काली घटाएं घिर आई। इस दौरान पहले तेज आंधी चली फिर बरसात शुरू हो गई। बरसात के बीच तेज हवाओं के चलते से एकबारगी तूफानी वातावरण बन गया। तेज हवाओं के साथ 20-25 मिनट तक बरसात हुई। तेज बरसात के चलते गलियां पानी से भर गई। बरसात के कारण कस्बे की अनाज मण्ड़ी में खुले में पड़ी गेहूं भीगने से नुकसान हुआ।
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, किसी एक चेहरे को आगे रखकर नहीं बनती है सरकार
फेफाना. उप तहसील क्षेत्र में मंगलवार शाम को बारिश हुई। जिससे मौसम काफी खुशगवार हो गया। आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। शाम को करीब पांच बजे एकाएक बारिश शुरू हुई। किसानों ने बताया कि हाल ही में बोई गई नरमा व कपास की फसलों के लिए यह बारिश अमृत तुल्य है।
भादरा. क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज आंधी आ गई। इसके कुछ देर बाद बरसात शुरू हुई और इसके साथ ही ओलावृष्टि हो गई। हालांकि बरसात कम थी और ओलावृष्टि ज्यादा थी। एकाएक हुए मौसम परिवर्तन और ओलावृष्टि से हर कोई दंग रह गया। बेर के आकार के ओलों की शहर में एकबारगी तो चाद्दर बिछ गई। हर तरफ सफेद ओले ही ओले नजर आने लगे। बताया गया कि कस्बे में लगभग 10 एमएम बरसात हुई। बरसात ओर ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया।
राजस्थान के 5 संभागों में 7 मई तक झूम के बरसेंगे बादल, 4 दिन बारिश-आंधी-ओलों का अलर्ट
नागौर. डेह इलाके में मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान ओले भी गिरे। बरसात से खेत व रास्ते तरबतर रहे। मटर के दाने के बराबर आकार के गिरे ओलों की सड़क पर चादर बिछ गई। शाम को तेज हवा चलने के साथ अचानक मौसे बदले पर पहले हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, इसके बाद तेज बरसात होने लगी। इस दौरान बारिश के साथ मटर के आकार के ओले गिरने लगे। खेतों के साथ ही संपर्क एवं मुख्य मार्गों पर पानी भर गया।
पिलानी. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। पीपली गांव में मंगलवार रात ओलावृष्टि हुई। करीब 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से जमीन में ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से कई पक्षी भी मारे गए। बीते 2 दिनों से बदले मौसम के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया
जोधपुर. मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे और तेज हवा चली। दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर आंधी आई। देर रात कई जगह बूंदाबांदी हुई तो कई जगह झमाझम बारिश। मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक बारिश 21.8 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है।
पायलट को लेकर रंधावा के नरम हुए तेवर, क्या हैं सियासी बदलाव के मायने…?
उदयपुर. दोपहर 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। शुरुआत में गोवर्धनविलास, बलीचा, सेक्टर 14 आदि क्षेत्रो में तेज बारिश 15 मिनट के लिए हुई। इसके बाद शहर में भी रिमझिम शुरू हो गई। करीब 2 से ढाई बजे के करीब हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। वहीं, 6 बजे बाद कुछ देर के लिए धूप खिली। इधर, जिले में भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। खेरवाड़ा, कुराबड़, सेमारी आदि कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हुई। ओगणा में 57 मिमी (दो इंच से अधिक) बारिश हुई।