दुपहिया करीब 45,000
ब्लड प्रेशर-मोटापे का रामबाण इलाज है राजस्थान की ये खास सब्जी, मार्केट में 2500 रू किलो तक है भाव
वाहन श्रेणी वाहनों की संख्या वित्तीय लाभ-टू-व्हीलर 1,00,000 स्थाई बेटरी वाले 5-10 हजार व स्वैपिंग बैटरी वाले वाहनों को 2-5 हजार रु
-तिपहिया 50000 ई-रिक्शा, ई-ऑटो और ई-लोडिंग स्थाई बैटरी वाले 10-20 हजार व स्वेपिंग बेटरी वाले वाहनों को 4-10 हजार रुपए
-चौपहिया 1000 निजी, 1000 व्यावसायिक व 2000 मैक्सी कैब या गुड्स प्टीकल (जिनकी एक्स शोरूम कीमत अधिकतम 20 लाख रूपए तो) 30 हजार से 50 हजार रुपए तक
-बस 500 ई-बस 1 से 5 लाख रुपए तक का, यह ताभ 1 सितंबर के बाद खरीदे गए वाहनों पर देय होगा।
-तिपहिया करीब 16,000
-चौपहिया करीब 600
कन्हैया तात स्वामी, आयुक्त, परिवहन विभाग
रकबर खान मॉब लिंचिंग: जानिए 20 जुलाई 2018 की उस खौफनाक रात से लेकर आज तक की पूरी केस स्टडी
विभागों में घूम रही फाइलआधिकारिक जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग आठ महीने से ईवी पॉलिसी के नियम ही जारी नहीं कर पाया। फाइल कभी वित्त विभाग तो कभी सचिवालय में घूम रही है। जब तक नियम तैयार नहीं होंगे, तब तक अनुदान की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोगों को अनुदान के लिए अभी कितना इंतजार करना पड़ेगा। इस पर भी संशय बना हुआ है।