चेयरमैन मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के नेतृत्व में कमेटी ने केन्द्र की फंडिंग से चल रहे कार्यों के लिए अलग से टाइम लाइन तय करने के लिए कहा, ताकि हर काम समय पर पूरा किया जा सके। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थितियों और देश में
राजस्थान कहां स्टैंड कर रहा है, इसके बारे में बताया। कमेटी मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। समीक्षा के लिए 17 सांसद आए। मीटिंग में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा भी साथ रही।
इन प्रोजेक्ट्स पर भी हुई बात
अमृत (अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन), पीएम स्वनिधि , प्रधानमंत्री आवास योजना, एनयूएलएम, अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। इन पर भी रहा फोकस
-प्रदेश में कच्ची बस्तियां काफी संख्या में है। कमेटी का जोर इन कच्ची बस्तियों की जगह सुविधा युक्त पक्के कंस्ट्रक्शन पर रहा, ताकि वहां के निवासी बेहतर जीवनयापन कर सकें।
-बैंकों के प्रतिनिधियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन जारी करने की जरूरत जताई।
-जयपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा की। मेट्रो का नया फेज केन्द्र सरकार के ज्वाइंट वेंचर में आ रहा है।
मेट्रो का किया सफर, देखी कला दीर्घा
कमेटी के सदस्यों ने जयपुर मेट्रो का सफर भी किया। विधानसभा में म्यूजियम को देखने के बाद सदस्य सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां मेट्रो के जरिए छोटी चौपड़ पहुंचे। यहां मेट्रो स्टेशन पर कला दीर्घा का निरीक्षण किया। इस दौरान जयपुर का नक्शा देखा और परकोटे क्षेत्र की जानकारी ली।