scriptराजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, कहा- सच्चाई सामने आई | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari watched the film The Sabarmati Report | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, कहा- सच्चाई सामने आई

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि उस वक्त जो कुछ भी सच में हुआ था। उसे इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

जयपुरDec 05, 2024 / 11:50 am

Rakesh Mishra

Diya Kumari
play icon image
The Sabarmati Report Film: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है। उस समय क्या हुआ था, कैसे हुआ था, उन सभी चीजों को सच्चाई के साथ दिखाया गया है।
विपक्ष के सवालों पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि वे सदियों ने गलत नेरेटिव ही सेट करना चाह रहे हैं। ये उनकी सोच है। पीएम मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ये फिल्म देखी है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर बनाई गई है। उस वक्त जो कुछ भी सच में हुआ था। उसे इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, कहा- सच्चाई सामने आई

ट्रेंडिंग वीडियो