ऐसे में मंगलवार को भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर (
Prakash Javadekar )ने इस गतिरोध को तोड़ने के लिए कमान संभाली और दोनों नेताओं के बीच सहमति बनाने के लिए इन्हें अपने आवास बालाया। डॉ. किरोडी लाल मीणा और ओम प्रकाश हुड़ला से जावड़ेकर अलग-अगल बातचीत कर सुलह करवाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके बीच चल रहे आपसी टकराव को खत्म हालांकि जावड़ेकर के लिए भी आसान नहीं माना जा रहा है।
तीनों नेताओं की मुलाकात का ब्यौरा तो सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि महवा से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला और डॉ. किरोडी लाल मीणा के बीच सियासी अदावत जल्द ही खत्म हो सकती है।
आज-कल में खत्म हो सकता है सस्पेंस
उधर पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा अपनी पत्नी गोलमा देवी को टिकट दिलाना चाहते हैं। वहीं इस सीट से भाजपा के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशोर मीणा और जसकौर मीणा भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। चूकि कांग्रेस ने इस सीट पर महिला कार्ड खेलते हुए महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है तो यहां पार्टी किसी महिला को भी मैदान में उतार सकती है।
उधर भाजपा सूत्रों की मानें तो दौसा सीट के दावेदारों के नाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिए गए हैं। आज या कल में इस सीट पर भी सस्पेंस खत्म हो सकता है और पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है।