थानाधिकारी ने बताया कि सियाराम व साथियों द्वारा मौज-मस्ती और लग्जरी लाइफ जीने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। सियाराम के खिलाफ एक मामले में चार्जशीट व 4 मामले जांच में चल रहे हैं। जबकि दयाराम मीना के खिलाफ एक मामले में चार्जशीट व एक मामले में जांच जारी है।
यह था मामला
कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम ठीकरिया मीणान में 13 जुलाई 2024 को पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर की टीम लूट, मोबाइल, स्नैचिंग व मारपीट कर रुपए ऐंठने वाली कंगला गैंग के सरगना कृष्ण कुमार मीना उर्फ केके व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए आए थे। तब पुलिस जाप्ते के साथ में कृष्ण कुमार व उसके साथियों व परिवार के लोगों ने पुलिस दल पर लाठी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया और आरोपियों को छुड़ा ले गए। इस मामले में पुलिस ने 14 जुलाई को पुलिस थाना कोटखावदा में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर थानाधिकारी कोटखावदा अब्दुल वहीद द्वारा जांच करके मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई और मुख्य आरोपियों व कंगला गैंग का सरगना कृष्ण कुमार मीना सहित 7 लोगों को जांच कर गिरफ्तार किया गया। वहीं फरार चल रहे सियाराम मीना (25) निवासी खेजड़ी खुर्द ठीकरिया मीणान व उसके साथी दयाराम मीना (24) निवासी डाबर वाली ढाणी ठीकरिया मीणान को रविवार को गिरफ्तार किया गया। सियाराम मीना ने दो जिलों में एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
इन वारदातों को दिया अंजाम
1. 6 अप्रेल 2024 को सियाराम व उसके साथियों ने तूंगा कस्बे में बालाजी मंदिर के पास से एक घर से मोबाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।
2. 11 नवंबर 2024 को सियाराम व उसके साथियों ने एक गाड़ी से रात लगभग 10 बजे के आसपास तूंगी गांव में रोड के पास से एक आदमी जो मोटरसाइकिल से जा रहा था। उसको पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने गाड़ी में डालकर ले गए और मारपीट करके रुपए निकाल लिए।
3. 11-12 नवम्बर 2024 की रात को एक काले रंग की गाड़ी से टीलावाला व डिग्गी रोड पर थाना क्षेत्र मुहाना से वापस आते समय दो वारदात कर लैपटॉप व पैसे छीन लिए। उसके साथ मारपीट करके उसको रिंग रोड के पास डालकर फरार हो गए।
एक दर्जन वारदातों को 7 थाना क्षेत्रों में दिया अंजाम
गैंग के सदस्यों ने तूंगा, रामनगरिया, सांगानेर, मुहाना, जयपुर, निवाई, टोंक में भी लगभग एक दर्जन लूट-मारपीट कर मोबाइल से पैसे डलवाने व सामान छीन लेने की वारदातें करना कबूल किया है।