झुंझुनू उपचुनाव : अपने हितों को ध्यान में रखकर करें मतदान – अमित ओला
मतदान करने के बाद झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने कहा, अच्छा और शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, मेरी सभी से अपील है कि वे अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें। झुंझुनू सीट पर उपचुनाव में 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।राजस्थान के आदिवासियों की 6 फीसदी आरक्षण की मांग, 24 नवम्बर को होगी महारैली
खींवसर उपचुनाव : इस बार खुलकर मतदान करें – रेवंत राम डांगा
नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने मतदान करने के बाद कहा, मेरा जनता से निवेदन है कि इस बार खुलकर मतदान करें और खींवसर से भाजपा को जीताएं। जनता में उत्साह है, भारी मात्रा में मतदान होगा और भाजपा जीतेगी।Rajasthan News : राहत की खबर, अब जमीन का पट्टा आसानी से मिलेगा, नियम में बदलाव
दौसा उपचुनाव : प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने डाला वोट
दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए दीनदयाल बैरवा कांग्रेस से उम्मीदवार हैं, उन्होंने ने भी आज वोट डाल दिया है। इस अवसर पर दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने भी मतदान किया। दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा, हमें विश्वास है कि हमारी पार्टी की जीत होगी। हमने 36 कौम की बात की है, हमारी ही जीत होगी। रुझान कांग्रेस के प्रति है, निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी। हमने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है। भाजपा के इस 11 महीने के कार्यकाल से जनता दुखी है।राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, ये दो सेवाएं 6 माह के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित
राजस्थान की इन 7 विधानसभा सीठ पर हो रहे उपचुनाव
1- झुन्झुनू (जिला-झुन्झुनू)।2- रामगढ़ (जिला-अलवर)।
3- दौसा (जिला-दौसा)।
4- देवली उनियारा (जिला टोंक)।
5- खींवसर (जिला-नागौर)।
6- सलूम्बर (जिला-उदयपुर)।
7- चौरासी (जिला-डूंगरपुर)।