scriptराजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से | rajasthan assembly mansoon session | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से

 
– विधानसभा ने जारी की सत्र बुलाने की अधिसूचना
– पन्द्रहवीं विधानसभा का यह सत्र भी छठा सत्र ही माना जाएगा, 19 मार्च को स्थगित किया गया था सत्र
– सत्रावसान नहीं हुआ था, इस वजह से पुराना सत्र ही माना जाएगा
– पांच से छह दिन चलेगा सत्र, 11-12 बिल लाए जा सकते हैं

जयपुरAug 16, 2021 / 09:22 pm

Arvind Singh Shaktawat

राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से

राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से

जयपुर। राज्य विधानसभा का सत्र 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा ने इस सम्बन्ध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। यह मानसून सत्र छठा सत्र ही कहलाएगा। 19 मार्च को छठा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन सत्रावसान नहीं हुआ था। इस सत्र में सरकार 11—12 बिल ला सकती है।
लोकसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के बाद विधानसभा के मानसून सत्र के भी हंगामेदार ही रहने की संभावना बन रही है। विपक्षी दल और कांग्रेस इस सत्र में पेगेसस, प्रदेश में कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर आमने सामने हो सकते हैं। दोनों मुख्य राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सत्र शुरू होने से पहले छह जिलों के पंचायत राज चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे, एेसे में इसकी छायां भी नजर आएगी। भाजपा किसान कर्ज माफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी भत्ते समेत अन्य मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी, वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष की संभावित रणनीति को देखते हुए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाजपा की रणनीति नेता प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया मिलकरर बनाएंगे, वहीं सत्ता पक्ष सत्ता पक्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अन्य प्रमुख नेताओं के साथ विपक्ष और केंद्र को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में मानसून सत्र की शुरूआत हो सकती है, लेकिन अब यही तय किया गया है कि पंचायत चुनाव बाद ही सत्र बुलाया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से

ट्रेंडिंग वीडियो