scriptराजस्थान के नेताओं के साथ आलाकमान का ‘महामंथन’, राहुल-पायलट की नज़दीकियां- पीछे दिखे सीएम गहलोत | Rajasthan Assembly Election 2023 Rahul Gandhi Ashok Gehlot Sachin Pilot New Delhi Meeting | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के नेताओं के साथ आलाकमान का ‘महामंथन’, राहुल-पायलट की नज़दीकियां- पीछे दिखे सीएम गहलोत

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान कांग्रेस का ‘मिशन राजस्थान’, नई दिल्ली स्थित एआईसीसी दफ्तर पर चला ‘महामंथन’, सत्ता-संगठन के कामकाज की समीक्षा, लिया गया फीडबैक, सत्ता रिपीट करने की बनी रणनीति- सभी नेताओं ने दिए सुझाव, राहुल-सचिन दिखे करीब, वर्चुअल जुड़े सीएम गहलोत
 

जयपुरJul 06, 2023 / 02:59 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Assembly Election 2023 Rahul Gandhi Ashok Gehlot Sachin Pilot New Delhi Meeting
जयपुर।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर से सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी।
राहुल गांधी ने ये दावा करती प्रतिक्रिया अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए दी। इस प्रतिक्रिया के साथ ही उन्होंने राजस्थान के सन्दर्भ में नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
राहुल के नज़दीक पायलट, पीछे गहलोत!
आलाकमान के साथ राजस्थान के नेताओं की बैठक का ”सीटिंग अरेंजमेंट” भी चर्चा का विषय रहा। जिस सचिन पायलट पर सभी की नज़रें टिकी हुईं थीं, वो राहुल गांधी के बेहद करीब बैठे दिखाई दिए। वहीं वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये वर्चुअल तौर पर जुड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दोनों नेताओं के ठीक पीछे लगी स्क्रीन पर नज़र आ रहे थे।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट की क्या भूमिका रहेगी, ये तय नहीं है। लेकिन बगावती सुर छेड़ने के बाद भी आलाकमान की ओर से उन्हें तवज्जो मिलने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में हो रही है।
सामने की ओर आलाकमान की 4 सीटें
बैठक में सामने की ओर चार सीटें रहीं, जिसमें अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीच में रहे, जबकि उनके एक तरफ राहुल गांधी और दूसरी तरफ केसी वेणुगोपाल रहे। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा रहे।
ये बैठे सचिन पायलट की रो में
सचिन पायलट की रो में बैठने वाले नेताओं में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी रहे जो उनके ठीक नज़दीक वाली सीट पर बैठे थे। डॉ जोशी के अलावा इस पंक्ति में हरीश चौधरी, रघुवीर मीणा, जुबेर खान, मंत्री भजनलाल जाटव, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री शकुंतला रावत, मंत्री मुरारी मीणा,
ये बैठे डोटासरा की रो में
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के ठीक सामने वाली रो मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की रही। डोटासरा के साथ वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सिंह, डॉ रघु शर्मा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, मंत्री रमेश मीणा, सांसद नीरज डांगी, सह प्रभारी अमृता धवन, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, मंत्री रामलाल जाट बैठे।
आलाकमान के ठीक सामने बैठे ये नेता
आलाकमान के चार नेताओं के ठीक सामने बैठने वाले नेताओं में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक रफीक खान, रामेश्वर डूडी और ज़ाहिदा खान शामिल रहे।
बैठक में चुनावी मुद्दों के साथ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनको जनता के बीच ले जाने की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं चुनाव से जुड़ी संचालन समिति, घोषणा पत्र जैसी समितियों के गठन पर भी नेताओं के बीच संवाद हुआ।
बैठक में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ को नहीं बुलाया गया है। तीनों ही नेताओं पर अनुशासनहीनता का मामला लंबित चल रहा है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के नेताओं के साथ आलाकमान का ‘महामंथन’, राहुल-पायलट की नज़दीकियां- पीछे दिखे सीएम गहलोत

ट्रेंडिंग वीडियो