scriptRajasthan Weather : मौसम का मिजाज सर्द, गुलाबी नगर में सुबह-शाम ठंडा हुआ मौसम | Rajasthan Weather: The weather is cold, the weather in the Pink City is cold in the morning and evening | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : मौसम का मिजाज सर्द, गुलाबी नगर में सुबह-शाम ठंडा हुआ मौसम

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। धीरे-धीरे बढ़ रही सर्दी से लोग कांपने लगे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तेज सर्दी रही। वहीं दिन में धूप ​खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

जयपुरNov 23, 2024 / 08:52 am

Mohan Murari

– आने वाले दिसंबर माह में कड़ाके की सर्दी पड़ने की चेतावनी

– मौसम विभाग का अलर्ट, आगामी दिनों में बढ़ेगी सर्दी और कोहरा

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। धीरे-धीरे बढ़ रही सर्दी से लोग कांपने लगे हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तेज सर्दी रही। वहीं दिन में धूप ​खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्सों व शेखावाटी अंचल में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। शेखावाटी अंचल में लगातार तापमान गिरने से तेज सर्दी का शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जैसे-जैसे उत्तरी हवाओं की गति बढ़ेगी प्रदेश में तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। वहीं जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में पहाड़ों पर लगतारबर्फवारी से मौसम सर्द बना हुआ है। पहाड़ों पर बर्फवारी से प्रदेश में मौसम लगातार सर्द हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, सभी जिलों में ठंडी हवाएं चल रही है। इससे सर्दी का असर काफी बढ गया है। प्रदेश के सभी जिलों और शहरों के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। इनमें माउंट आबू, फतेहपुर, सीकर, सिरोही, चूरू, डबोक, जालोर, संगरिया, भीलवाड़ा और करौली शामिल है। वहीं राजधानी जयपुर में आज सवेरे आठ बजे पारा 14 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया।
माउंट आबू में लगातार पारा गिरा

माउंट आबू के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। कल यहां का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सिसय पहुंच गया जो इस बार का सबसे कम तापमान है। सीकर और फतेहपुर भी कम ठंडे नहीं है। फतेहपुर का तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस और सीकर का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी चार पांच दिन में सर्द हवाएं और तेज चलने वाली है। जिससे सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ने वाला है।
न्यूनतम पारा और गिरेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इसके अलावा इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम का मिजाज सर्द, गुलाबी नगर में सुबह-शाम ठंडा हुआ मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो