वहीं, दिल्ली, मुंबई की तरह ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मूवमेंट अलग- अगल टर्मिनल से शुरू होगा। 26 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम होगा। रात 2.10 बजे अबूधाबी से आने वाली फ्लाइट इस टर्मिनल पर आएगी। वहीं फ्लाइट एक घंटे बाद फिर से अबूधाबी के लिए उड़ान भरेगी। जो यात्री विदेश से आएंगे और उन्हें दूसरे शहर के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट में बैठने के लिए टर्मिनल एक से दो के बीच शटल बस सर्विस भी मिलेगी।
यह सुविधाएं भी विकसित…
10 चैक इन काउंटर व इमिग्रेशन काउंटर, ड्यूटी फ्री, शॉप्स, फूड कोट, रेस्त्रा, कैफेटेरिया, पार्किंग समेत कई सुविधाएं विकसित की गई है।
दिखेगी हवामहल, जंतर-मंतर की झलक
इस टर्मिनल को हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां हवामहल, जंतर-मंतर समेत कई मॉन्यूमेंट्स की झलक दिखेगी। यहां भव्य गेट, निकास व प्रवेश द्वार पर छतरियां भी बनाई गई है। इनकी बनावट में लाल पत्थर काम में लिया गया है। संभवतः यह देश का पहला हैरिटेज टर्मिनल होगा।