scriptराजस्थान की 163 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार देगी ये सौगात | Rajasthan 163 gram panchayats in built Open gyms and sports grounds | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की 163 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार देगी ये सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेल एवं युवा मामलात विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाने की दिशा में काम हो।

जयपुरNov 19, 2024 / 10:32 am

Lokendra Sainger

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे से सोमवार दोपहर जयपुर लौट आए हैं। उन्होंने आते ही विभिन्न विभागों की बैठक ली। राइजिंग राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा भी की। सीएम ने खेल एवं युवा मामलात विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाने की दिशा में काम हो। सरकार की यह प्राथमिकता है कि खेलों में राजस्थान आगे बढ़े।
सीएमओ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं और खिलाडि़यों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो इसके लिए जल्द ही युवा एवं खेल नीति जारी की जाएगी। इस नीति में विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग, पोषण यानी खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में दस हजार की आबादी वाली 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। यहां ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे।

मिशन ओलंपिक पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए

सीएम ने कहा कि प्रदेश में खेलों को शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के पचास प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की 163 ग्राम पंचायतों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार देगी ये सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो