scriptRailway Updates : रेलवे की बड़ी घोषणा, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदला, जानें क्यों बदला? | Railways Big Announcement Bikaner Prayagraj Train Terminal Station Changed know why it changed and Who is New Now | Patrika News
जयपुर

Railway Updates : रेलवे की बड़ी घोषणा, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदला, जानें क्यों बदला?

Railways Big Announcement : रेलवे की बड़ी घोषणा। बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदला दिया गया है। जानें ऐसा क्यों किया गया है। अब नया टर्मिनल स्टेशन कौन है?

जयपुरSep 10, 2024 / 04:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railway
Railways Big Announcement : भारतीय रेलवे की बड़ी घोषणा। राजस्थान में बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदल दिया गया है। ट्रेन बीकानेर से अप डाउन होकर शेखावाटी अंचल के चूरू, सीकर, झुंझुनूं जयपुर आदि से होकर प्रयागराज जाती है। उत्तर परिश्चम रेलवे में वरिष्ठ जनसंर्पक अधिकारी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रयागराज में 2025 को महाकुंभ होने जा रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन बना दिया है। ट्रेन का आगमन और प्रस्थान यहीं से होगा। हालांकि यह बदलाव किस डेट होगा अभी वह काफी दूर है। राजस्थान में लालगंज-बीकानेर की तरफ से अप डाउन यथावथ रखा गया है।

ट्रेन संख्या 12403 के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव

ट्रेन संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन डेट 11.01.25 से 27.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी। राजस्थान में यह ट्रेन भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, शेखावाटी अंचल रींगस, सीकर, फतेहपुर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ, नापासर, बीकानेर के बाद नापासर रात 08.25 बजे पहुंचती है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan New District : नया जिला केकड़ी होगा खत्म! मदन राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

ट्रेन संख्या 12404 का बदलाव

ट्रेन संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन डेट 10.01.25 से 26.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी। वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी। यह गाड़ी लालगढ़ बीकानेर से सुबह 7.35 मिनट पर रवाना होकर बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर, सीकर, रींगस, जयपुर, अलवर, भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहराव करती हुई प्रयागराज दूसरे दिन सुबह 4.45 पर पहुंचती है। अब बदलाव के बाद इसका अंतिम स्टेशन सूबेदारगंज होगा। बदलाव के बाद यह सूबेदारगंज स्टेशन से शुरूआत करेगी।

Hindi News / Jaipur / Railway Updates : रेलवे की बड़ी घोषणा, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन बदला, जानें क्यों बदला?

ट्रेंडिंग वीडियो