
Railway Recruitment 2018
जयपुर।
रेल में सफर करने यात्रियों को सुविधा देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक और बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे रेवाड़ी से पालनपुर के 717 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर दोहरीकरण तेज गति से खंडों में पूरा किया जा रहा है।
ऐसे में रानी से भीनवालिया तक 28 किलोमीटर लंबे रेलखंड का काम पूरा होने पर यहां ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह रेलमार्ग अलवर, जयपुर, अजमेर से होकर गुजरता है।
सीपीआरओ अभय शर्मा ने बताया कि इस मार्ग पर नॉन इंटरलांकिंग प्रणाली में आधुनिकतम सिग्नल उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, डेटा लोगर, मल्टी सेक्शन डिजीटल काउंटर, इंटरमीडिएट सिगनल प्रणाली को स्थापित किया गया है। रानी-भीनवालिया रेलखण्ड पर रानी, सोमेसर, जवाली, भगवानपुरा और भीनवालिया 5 स्टेशन हैं।
इस रेलखण्ड पर 7 रोड ओवर ब्रिज और 9 बड़े पुल बनाये गये हैं। रेवाड़ी-पालनपुर खण्ड पर अलग-अलग फेजों में दोहरीकरण के कार्य किया जा रहा है।
Published on:
03 Jan 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
