scriptIndian Railway : रेलवे का अलर्ट, अब बदले रूट से चलेंगी 2 ट्रेनें | Railway Alert Now 2 Trains will Run Through Changed Route | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : रेलवे का अलर्ट, अब बदले रूट से चलेंगी 2 ट्रेनें

Indian Railway Alert : सियालदाह-अजमेर ट्रेन से सफर करने वालों को रेलवे का अलर्ट है। इन पांच दिन सियालदाह अजमेर ट्रेन बदले रूट से चलेगी। साथ ही अजमेर – सियालदाह ट्रेन का भी रूट फरवरी के चार दिन बदल दिया गया है।

जयपुरFeb 13, 2024 / 09:06 am

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

Railway Gift

Indian Railway Alert : सियालदाह-अजमेर ट्रेन से सफर करने वालों को रेलवे का अलर्ट है। जो भी रेल यात्री सियालदाह-अजमेर ट्रेन या फिर अजमेर – सियालदाह ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, वो सावधान हो जाएं। क्योंकि रेलवे ने इस ट्रेन का रूट बदल दिया है। फरवरी के इन डेट पर अप और डाउन ट्रेन का रूट चेंज हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल स्थित सोननगर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सियालदाह-अजमेर ट्रेन 15,17,19,20 व 22 फरवरी को, अजमेर-सियालदाह ट्रेन 16, 18, 19 व 21 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-गया पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-किऊल-पटना-बक्सर-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।



इसी प्रकार हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन 16 व 20 फरवरी को, बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन 17 व 21 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना-किऊल-आसनसोल होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़ें – एसपी झुंझुनूं का अनूठा आदेश सोशल मीडिया में वायरल, आरोपी योगी पर रखा सिर्फ 50 पैसे का इनाम

https://youtu.be/gqo47d9Mu4I

Hindi News/ Jaipur / Indian Railway : रेलवे का अलर्ट, अब बदले रूट से चलेंगी 2 ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो