परिवादी राकेश कुमार शेखावत ने जब अपने एक परिचित को अभियुक्त के कार्यालय भेजा। वहां परिवादी के परिचित से दुर्व्यवहार किया गया। उसके साथ मारपीट कर उसे कार्यालय से भगा दिया। अभियुक्त ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी रकम भूल जाओ और जो करना है वो कर लो। मैं लोगों को ऐसे ही अपने ऑनलाइन जाल में फंसाता हूं। पुलिस ने राकेश की शिकायत के आधार पर संजय, दादा पाटिल, मुकुल चौहान समेत अन्य लोगों पर केस किया है। सभी लोग पूना और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
संजय ने मुरलीपुरा थाने में जाकर केस दर्ज कराना चाहा। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में संजय ने कोर्ट की शरण ली और उसके बाद इस्तगासे के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।