scriptफिर याद आया भांकरोटा अग्रिकांड: जहां 20 लोग जिंदा जले, वहीं 23वें दिन फिर हादसा, देखें वीडियो | Bhankrota Horaffic Road Accident Of Coal Truck Overturned Video Viral On Social Media | Patrika News
जयपुर

फिर याद आया भांकरोटा अग्रिकांड: जहां 20 लोग जिंदा जले, वहीं 23वें दिन फिर हादसा, देखें वीडियो

Rajasthan Road Accident: गनीमत रही कि उस समय ट्रेलर के आस-पास कोई नहीं था वरना जनहानि हो सकती थी। इतना ही नहीं यू टर्न पर ट्रेलर के पलटने से दो टुकड़े हो गए। उसके बाद भी ट्रेलर काफी दूर तक चलता रहा, जबकि उसका पीछे का हिस्सा टूटकर वहीं रह गया।

जयपुरJan 12, 2025 / 10:40 am

MOHIT SHARMA

Bhankrota Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शनिवार शाम 5.30 बजे डीपीएस कट पर यू-टर्न लेते समय कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। गनीमत रही कि उस समय ट्रेलर के आस-पास कोई नहीं था वरना जनहानि हो सकती थी। इतना ही नहीं यू टर्न पर ट्रेलर के पलटने से दो टुकड़े हो गए। उसके बाद भी ट्रेलर काफी दूर तक चलता रहा, जबकि उसका पीछे का हिस्सा टूटकर वहीं रह गया। जिसने भी इस हादसे को देखा, उसे २० दिसंबर की दिल दहला देने वाली घटना एक बार फिर याद आ गई।

गौर करने वाली बात है कि यह वही कट है जहां गैस से भरे टैंकर के यू-टर्न करते समय कंटेनर ने टक्कर मारी थी। टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने से मौके पर भीषण आग लग गई थी। हादसे में बीस लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। शनिवार को यह हादसा देखकर आस-पासके लोगों में वापस दहशत फैल गई। एसीपी (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोयला भरकर एक टेलर अजमेर से बिहार की तरफ जा रहा था। भांकरोटा डीपीएस कट के पास यू-टर्न लेते समय ट्रेलर गया।
इस दौरान कोई वाहन आगे-पीछे नहीं होने से कोई इसकी चपेट में नहीं आया। ट्रेलर पलटने के बाद वाहनों की कतार लग गई। सूचना


पर पहुंची पुलिस ने केन की मदद से टेलर को सीधा करवाकर साइड में लगवा कर यातायात सामान्य करवाया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर को हुई घटना में टैंकर में आग लगने से ४१ वाहन आग की चपेट में आ गए थे। अब भी कई झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है

Hindi News / Jaipur / फिर याद आया भांकरोटा अग्रिकांड: जहां 20 लोग जिंदा जले, वहीं 23वें दिन फिर हादसा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो