जलदाय इंजीनियरों का अनुमान है कि जेजेएम की परियोजनाओं में तकनीकी समिति की सूचीबद्ध पाइप निर्माता फर्मों ने ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से 4 हजार करोड़ से ज्यादा के घटिया एचडीपीई पाइप की आपूर्ति की है। अभी तक छह पाइप निर्माता फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। अलवर के मूंडिया, नांगल सतोकड़ा समेत 20 गांवों में घटिया पाइप बिछाए गए।
राजस्थान में पीएम मोदी आज करेंगे अटल अकादमी और इंडोवेशन सेंटर का उद्घाटन
मिशन के तहत हजारों करोड़ के घटिया पाइप जल जीवन मिशन के तत्कालीन मुख्य अभियंता आर.के. मीणा के कार्यकाल में बिछे। तिजारा विधायक बालकनाथ योगी ने घटिया पाइप बिछाने की कई शिकायतें मीणा को दी, लेकिन गुणवत्ता जांच नहीं कराई गई। अब मीणा को सरकार ने मुख्य अभियंता गुणवत्ता (नियंत्रण) का जिम्मा दिया है।