उन्होंने असफलता के कारण को पहचाने और उस पर काम करते हुए आगे बढ़ गए। लगातार प्रयास करके आगे आने वाली चुनौतियों का सामना किया। वह दिन भी आ गया जिसका अभिनंदन 7 साल से इंतजार कर रहे थे। 2024 में अभिनंदन ने ना सिर्फ यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2024 पास की बल्कि उन युवाओं को चुनौतियों का सामना करने का साहस दिया है जो आमतौर पर असफलता के बाद घबरा जाते हैं।
असिस्टेंट कमांडेंट अभिनंदन यादव की पृष्टभूमि
अभिनंदन यादव उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर जिले के खोजापुर के रहने वाले हैं। वे पढ़ाई में बचपन से ही लगनशील रहे। दसवीं क्लास के बाद, अभिनंदन ने 12वीं क्लास कोटा से की। साल 2018 में उन्होंने IIT गुवाहाटी में दाखिला लिया और 2022 में ग्रेजुएट हुए। अभिनंदन शुरू से ही लक्ष्य को लेकर क्लियर थे। उन्होंने 12वीं क्लास के बाद से ही आर्मी में अफसर बनने के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। 12 वीं कक्षा के बाद से ही उन्होंने SSB यानी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एग्जाम देना शुरू कर दिया था। साल 2017 से 2024 तक उन्होंने 16 बार यह एग्जाम दिया और क्लियर भी किया। लेकिन लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभिनंदन, इस एग्जाम के इंटरव्यू में मात खा जाते थे और इसका कारण उनकी कमजोर कम्यूनिकेशन स्किल्स और कुछ मेडिकल परेशानियां थी। लेकिन अभिनंदन का हौसला कभी डगमगाया नहीं बल्कि वे हर बार तैयारी में जुटे रहे। आखिरकार साल 2024 में उन्होंने UPSC का असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम क्रैक करके सफलता हासिल की।