scriptरफ्तार का कहर… ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, केबिन में फंसा ट्रेलर चालक | Trailer collides with police jeep, policeman dies in jaipur | Patrika News
जयपुर

रफ्तार का कहर… ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, केबिन में फंसा ट्रेलर चालक

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजाधोक टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खड़े गश्ती वाहन चेतक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जयपुरDec 18, 2024 / 09:09 pm

Kamlesh Sharma

police jeep accident
जयपुर। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजाधोक टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खड़े गश्ती वाहन चेतक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार चेतक चालक अतर सिंह सलेमपुर जिला दौसा का रहने वाला था। बस्सी थाने के हेडकांस्टेबल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि मंगलवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस चेतक वाहन चालक अतर सिंह व कांस्टेबल शेरसिंह ड्यूटी पर थे। वे रात साढ़े 11 बजे दूधली मोड़ के आगे सरकारी गाड़ी को खड़ी कर अन्दर बैठे थे। रात 12 बजे चालक अतर सिंह (51) सामने एक होटल पर खाना खाकर वापस आ गए और जीप का दरवाजा खोल रहे थे। इसी दौरान जयपुर से दौसा की ओर तेजगति से जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की मौत, कार्यक्रम से लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

केबिन में फंस गया ट्रेलर चालक

हादसे के दौरान ट्रेलर चालक बस्सी थाने के पड़ासोली निवासी रामकेश मीना भी केबिन में फंस गया। ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर चालक को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन वाहनों से टकराया ट्रेलर

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर ने पहले तो पुलिस की चेतक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक व दूध के टैंकर को भी टक्कर मार दी। इससे वे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Hindi News / Jaipur / रफ्तार का कहर… ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, केबिन में फंसा ट्रेलर चालक

ट्रेंडिंग वीडियो