चयन बोर्ड ने पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की। गैर-अनुसूचित क्षेत्र में कनिष्ठ लेखाकार के 4527 और तहसील राजस्व लेखाकार के 154 पदों पर नियुक्ति की गई है। वहीं, अनुसूचित क्षेत्र के लिए कनिष्ठ लेखाकार के 222 और तहसील राजस्व लेखाकार के 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
चयन सूची को नियुक्ति के लिए कोष एवं लेखा निदेशक और राजस्व मंडल अजमेर को भेज दिया गया है। जल्द ही इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकारसरकारी नौकरी की राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए यह खबर किसी त्यौहार से कम नहीं है। लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। इस चयन सूची ने बेरोजगार युवाओं को नई उम्मीद और खुशी दी है।