scriptकिन्नर बनकर अजमेर-दिल्ली हाइवे पर कर रहे थे लूट, दो युवक गिरफ्तार | Two youths arrested for robbing on Ajmer-Delhi Highway by posing as eunuchs | Patrika News
जयपुर

किन्नर बनकर अजमेर-दिल्ली हाइवे पर कर रहे थे लूट, दो युवक गिरफ्तार

अजमेर-दिल्ली दो सौ फीट हाइवे पर किन्नर बनकर वाहन चालकों से लूट करने वाली गैंग के दो लुटेरों को करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जयपुरDec 18, 2024 / 06:52 pm

Kamlesh Sharma

Karni Vihar Police
जयपुर। अजमेर-दिल्ली दो सौ फीट हाइवे पर किन्नर बनकर वाहन चालकों से लूट करने वाली गैंग के दो लुटेरों को करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


डीसीपी अमित कुमार रेनवाल निवासी अशोक उर्फ अन्नु सैनी व फुलेरा निवासी पूजा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वर्तमान में करणी विहार स्थित गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में रह रहे हैं। दोनों युवक हैं और किन्नर बनकर वारदात कर रहे थे।
आरोपियों से ट्रक चालक से लूट के 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। लूट के संबंध में मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी महेन्द्र सोदिया ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 16 दिसम्बर को 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे चौराहा के पास किन्नर के भेष में आए दो बदमाश ट्रक के केबिन में चढ़ गए। परिवादी से मारपीट कर 41600 रुपए व मोबाइल लूटकर भाग गए।
यह भी पढ़ें

झालावाड़: रोड रोलर उतारते क्रेन का एक्सल टूटा, दबने से युवक की मौत, बाइक जली

थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर दोनों को पकड़ा। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी एक्सप्रेस हाइवे पर जबरन वसूली भी करते हैं।

Hindi News / Jaipur / किन्नर बनकर अजमेर-दिल्ली हाइवे पर कर रहे थे लूट, दो युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो