जगतपुरा निवासी शरद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें वाट्सऐप कॉल आया। कॉलर की डीपी पर पुलिस अधिकारी की तस्वीर थी। कॉल करने वाले ने कहा, ‘आपके बेटे को उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के कागजात बन रहे हैं। तुम चाहो तो बेटे का भविष्य खराब होने से बचा सकते हैं।’ शरद ने सतर्कता दिखाते हुए पूछा, ‘मेरे तो 16 बेटे हैं, बताओ कौनसे बेटे को गिरफ्तार किया है? यह सुनते ही ठग ने फोन काट दिया।
बेटा नहीं होने पर ठग का खुला झूठ
न्यू सांगानेर रोड स्थित विवेक विहार निवासी महेश कुमार को भी इसी तरह की वाट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने कहा कि ‘चार लड़कों को रेप केस में पकड़ा है, उनमें से एक खुद को आपका बेटा बता रहा है। बात करके इसे बचाया जा सकता है।’ महेश ने तुरंत जवाब दिया, ‘मेरे तो बेटा ही नहीं है।’ यह सुनते ही ठग ने फोन काट दिया।