इस दौरान मंच पर हल्का-फुल्का अंदाज भी देखने को मिला। पहले प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक पुरान किस्सा सुनाया। इसके जवाब में सचिन पायलट ने मंच से संबोधन देते हुए प्रताप सिंह खाचरिवास पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि खाचरियावास ने लंबा भाषण दिया है, जिसमें उन्होंने जूतों का जिक्र किया है। आज हम खाचरिवास जूते पहनकर आए है। ऐसे में हम सभी उनको प्रदर्शन में आगे रहने के लिए नॉमिनेट करते है। आगे जाएं और मजबूत से हमारी बात रखें।
पायलट ने सुनाया ये पुराना किस्सा
पहले मंच को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने प्रदर्शन का किस्सा सुनाया था। इसमें उन्होंने कहा कि गहलोत साहब आप यही बैठे हैं, एक बार प्रदर्शन में मैं और पायलट साहब एक साथ पहुंचे थे। पायलट मुझे आगे ले गए कि साथ चलो।
मैंने पायलट साहब से कहा कि वहां लट्ठ पड़ेंगे, आपके तो स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं, मेरे सेंडल है। हमने वहां लट्ठ भी खाए, इसके बाद पायलट साहब ने गिरफ्तारी भी दी थी।
पायलट ने इस तरह ली चुटकी
शहीद स्मारक पर सचिन पायलट ने मंच से प्रताप सिंह खाचरियावास पर चुटकी लेते हुए कहा कि सभी के भाषण आपने सुने, मुझे लगता है कि आज खाचरियावास जी बहुत लंबा बोले, अच्छा भाषण दिया। गहलोत साहब भी बैठे हैं, आपके मंत्री रहे प्रताप सिंह जी, पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे। हम लोग सब सर्वसम्मति से इस बात को मानते हैं कि आज प्रताप सिंह जी जूते पहन कर आए हैं। जो पुलिस के सामने प्रदर्शन करना है, हम सभी की ओर ऐसे प्रताप जी को नॉमिनेट करते हैं कि वो आगे जाएं और मजबूती से हमारी बात को रखें।