scriptपहले खाचरियावास ने सुनाया पुराना किस्सा, फिर पायलट ने इस तरह ली चुटकी; देखें VIDEO | Rajasthan Congress Protest Pratap Singh Khachariyawas narrated an old story Sachin Pilot took a dig at him | Patrika News
जयपुर

पहले खाचरियावास ने सुनाया पुराना किस्सा, फिर पायलट ने इस तरह ली चुटकी; देखें VIDEO

Rajasthan Congress Protest: बुधवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस ने अडानी मामला, मणिपुर हिंसा एवं बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं राजभवन मार्च किया।

जयपुरDec 18, 2024 / 09:48 pm

Nirmal Pareek

Pratap Singh Khachariyawas and Sachin Pilot
Rajasthan Congress Protest: बुधवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस ने अडानी मामला, मणिपुर हिंसा एवं बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं राजभवन मार्च किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कई दिनों बाद एक साथ नजर आए।
इस दौरान मंच पर हल्का-फुल्का अंदाज भी देखने को मिला। पहले प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक पुरान किस्सा सुनाया। इसके जवाब में सचिन पायलट ने मंच से संबोधन देते हुए प्रताप सिंह खाचरिवास पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि खाचरियावास ने लंबा भाषण दिया है, जिसमें उन्होंने जूतों का जिक्र किया है। आज हम खाचरिवास जूते पहनकर आए है। ऐसे में हम सभी उनको प्रदर्शन में आगे रहने के लिए नॉमिनेट करते है। आगे जाएं और मजबूत से हमारी बात रखें।
यह भी पढ़ें

गहलोत-पायलट-डोटासरा-जूली का जयपुर में एक साथ हल्ला बोल, मणिपुर हिंसा सहित इन मुद्दों पर BJP को घेरा

पायलट ने सुनाया ये पुराना किस्सा

पहले मंच को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने प्रदर्शन का किस्सा सुनाया था। इसमें उन्होंने कहा कि गहलोत साहब आप यही बैठे हैं, एक बार प्रदर्शन में मैं और पायलट साहब एक साथ पहुंचे थे। पायलट मुझे आगे ले गए कि साथ चलो।
मैंने पायलट साहब से कहा कि वहां लट्ठ पड़ेंगे, आपके तो स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं, मेरे सेंडल है। हमने वहां लट्ठ भी खाए, इसके बाद पायलट साहब ने गिरफ्तारी भी दी थी।
यह भी पढ़ें

जयपुर में कांग्रेस को जोरदार प्रदर्शन, डोटासरा-पायलट पर चला वाटर कैनन; गहलोत बोले- ‘हम कैसे भी कमजोर नहीं…’

पायलट ने इस तरह ली चुटकी

शहीद स्मारक पर सचिन पायलट ने मंच से प्रताप सिंह खाचरियावास पर चुटकी लेते हुए कहा कि सभी के भाषण आपने सुने, मुझे लगता है कि आज खाचरियावास जी बहुत लंबा बोले, अच्छा भाषण दिया। गहलोत साहब भी बैठे हैं, आपके मंत्री रहे प्रताप सिंह जी, पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे। हम लोग सब सर्वसम्मति से इस बात को मानते हैं कि आज प्रताप सिंह जी जूते पहन कर आए हैं। जो पुलिस के सामने प्रदर्शन करना है, हम सभी की ओर ऐसे प्रताप जी को नॉमिनेट करते हैं कि वो आगे जाएं और मजबूती से हमारी बात को रखें।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / पहले खाचरियावास ने सुनाया पुराना किस्सा, फिर पायलट ने इस तरह ली चुटकी; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो