scriptप्रोड्यूसर गुनीत मोंगा एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉड्र्स की इंटरनेशनल ज्यूरी में शामिल | Producer Guneet Monga in International Jury for Asia Pacific Screen Awards | Patrika News
जयपुर

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉड्र्स की इंटरनेशनल ज्यूरी में शामिल

महिला प्रधान फिल्मों का निर्माण करने वाली गुनीत को आगामी प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक स्क्रीनन अवॉर्ड्स 2022 के लिए इंटरनेशनल ज्यूरी के रूप में चुना गया है, जो 11 नवंबर से शुरू होने वाला है। गुनीत को एक फीमेल प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी शानदार कहानियों के चुनाव और समाज से जुड़े महिला किरदारों को पर्दे पर प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है।

जयपुरOct 16, 2022 / 04:57 pm

Santosh Trivedi

guneet monga

महिला प्रधान फिल्मों का निर्माण करने वाली गुनीत को आगामी प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक स्क्रीनन अवॉर्ड्स 2022 के लिए इंटरनेशनल ज्यूरी के रूप में चुना गया है, जो 11 नवंबर से शुरू होने वाला है। गुनीत को एक फीमेल प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी शानदार कहानियों के चुनाव और समाज से जुड़े महिला किरदारों को पर्दे पर प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है। नई प्रतिभाओं को बड़े पर्दे पर चमकने का मौका देने के लिए भी उन्हें काफी सराहा गया है। इस बार एशिया पैसिफिक स्क्रीनन अवॉड्र्स ज्यूरी में मिस्र के पटकथा लेखक, मोहम्मद हफीज, निर्देशक और अभिनेता नुमन एकर, लोकप्रिय ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता सोफी हाइड और श्रीलंकाई फिल्म निर्माता विमुक्ति जयसुंदरा के साथ गुनीत मोंगा का चयन किया गया है।

 

photo1665676760_2.jpeg

गुनीत इस अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी का हिस्सा हैं, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म, पटकथा, छायांकन, परफॉर्मेंस और फिल्म सहित अन्य पुरस्कारों के विजेताओं का चयन करेगी। ज्यूरी के रूप में चुने जाने पर, गुनीत ने कहा, ‘मैं एशिया पैसिफिक स्क्रीन एकेडमी के सदस्यों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे 2022 के लिए इस ज्यूरी का हिस्सा बनाया। यह ऑस्ट्रेलिया में अकादमी की ओर से एक अविश्वसनीय पहल है। साथ ही मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपार हर्ष हो रहा है।

हमारा सिनेमा अविश्वसनीय रूप से उच्च गुणवत्ता वाली फिल्मों, कहानियों पर मंथन करने के लिए जाना जाता है और मुझे इस बड़ी योजना में देश का प्रतिनिधि बनकर खुशी हो रही है। पुरस्कार समारोह 11 नवंबर को बड़े इवेंट के हिस्से के रूप में होंगे जो 9 से 13 नवंबर के बीच गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉड्र्स की इंटरनेशनल ज्यूरी में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो