scriptसख्त पुलिस कार्रवाई: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का सिर मुंडवा कर कस्बे में निकाला पैदल जुलूस | The miscreants who fired at the police were made to shave their heads and a procession was taken out in the town on foot. | Patrika News
जयपुर

सख्त पुलिस कार्रवाई: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का सिर मुंडवा कर कस्बे में निकाला पैदल जुलूस

police action: गिरफ्तार बदमाशों को बानसूर कस्बे के मुख्य बाजारों में गंजा कर पैदल जुलूस के रूप में परेड कराई गई। यह कदम कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने और अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया।

जयपुरDec 19, 2024 / 01:59 pm

rajesh dixit

कोटपूतली-बहरोड़. जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिन पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया था । यह गिरोह एक क्रेशर साइट पर डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार, रस्से और वारदात में प्रयुक्त गाडिय़ां भी बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को बानसूर थाना पुलिस ने सर मुंडवा कर कस्बे में परेड कराई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: महिलाओं के वेश में मंझे हुए अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बानसूर थाना पुलिस को 17 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बानसूर के पास मोदी क्रेशर लीज के पास कुछ संदिग्ध लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसएचओ सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग भी की।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों अनिल उर्फ शुटर पुत्र गोवर्धन गुर्जर (22वर्ष) निवासी ग्राम पहाड़ी थाना बहरोड़, सीताराम उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र रामफल गुर्जर(25वर्ष ) निवासी बाछड़ा थाना हरसौरा, हरज्ञान उर्फ हरपाल पुत्र रामफल गुर्जर(23वर्ष ) निवासी बाछड़ा, थाना हरसौरा,राजेश पुत्र हरदान गुर्जर(23वर्ष )निवासी ग्राम बाछड़ा थाना हरसौरा व सुन्दर पुत्र ख्यालीराम गुर्जर(25वर्ष )निवासी ग्राम चौढ़ानियां एवं रामफल पुत्र दयाराम गुर्जर(25वर्ष )निवासी ग्राम उखलेड़ा थाना हरसौरा को गिरफ्तार किया। ये सभी जिले के बहरोड़, बानसूर और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें

Free Food: खास पैकिंग में रैन बसेरों तक पहुंचेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या है नई व्यवस्था

एसपी का कड़ा संदेश

गिरफ्तार बदमाशों को बानसूर कस्बे के मुख्य बाजारों में गंजा कर पैदल जुलूस के रूप में परेड कराई गई। यह कदम कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने और अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया। एसपी राजन दुष्यंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त होगी।पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से ही लूट, फायरिंग और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके।

Hindi News / Jaipur / सख्त पुलिस कार्रवाई: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का सिर मुंडवा कर कस्बे में निकाला पैदल जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो