यह भी पढ़ें RBSE 10वीं रिजल्ट 2023 लाइव : BSER राजस्थान बोर्ड 10वी का रिजल्ट जारी , यहां देखें Direct Link
जनता को महंगाई से बडी राहतखाचरियावास ने कहा कि इसके ठीक विपरीत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली पूरी तरह से फ्री करके और 200 यूनिट तक सभी सरचार्ज हटाकर राजस्थान की जनता को महंगाई से बडी राहत दी।
खाचरियावास ने कहा कि किसानों की 2000 यूनिट बिजली फ्री करने से सवा करोड लोगों को लाभ मिलेगा, कांग्रेस सरकार द्वारा 25 लाख तक का ईलाज फ्री, विकलांग विधवा पेंशन, सभी कर्मचारियों को ओपीएस, परीक्षा देने जाने वाले बच्चों को रोडवेज में यात्रा फ्री, महिलाओं को रोडवेज में 50 प्रतिशत किराया फ्री, महिलाओं के लिये सेनेटरी पैड फ्री, बच्चों की शिक्षा फ्री, किये गये बडे फैसले जन कल्याण और विकास के रास्ते पर राजस्थान को मजबूती दे रहे हैं।
4 जून से फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश , इन शहरों में तेज अंधड़ के साथ होगी ओलावृष्टि
मारा काम भाजपा से सौ गुना अच्छाखाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में बडी बडी बातें कर रहे हैं, उनको मेरी खुली चुनौती है कि वो केन्द्र और राज्य सरकार के काम पर कहीं पर भी बहस कर ले, हमारा काम और सच्चाई भाजपा से सौ गुना अच्छी है।