131 दिनों बाद पदोन्नत कार्मिकों को पदस्थापन
संस्कृत शिक्षा विभाग में 21 जनवरी 2022 को आरपीएससी में हुई विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों पर हुई पदोन्नति कर्मचारियों को आखिर 131 दिन बाद पदस्थापन आदेश मंगलवार को जारी हुए। संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिए पदोन्नति हुई थी।
131 दिनों बाद पदोन्नत कार्मिकों को पदस्थापन
131 दिनों बाद पदोन्नत कार्मिकों को पदस्थापन
पत्रिका ने सरकार का ध्यान किया था आकर्षित
‘संस्कृत शिक्षा में पदोन्नत कर्मियों को पदस्थापन का इंतजार’ शीर्षक से लगाई थी खबर
जयपुर, 31 मई
संस्कृत शिक्षा विभाग में 21 जनवरी 2022 को आरपीएससी में हुई विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों पर हुई पदोन्नति कर्मचारियों के आखिर 131 दिन बाद पदस्थापन आदेश मंगलवार को जारी हुए। संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिए पदोन्नति हुई थी। लोकतांत्रिक कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी शर्मा ने संस्कृत शिक्षा मंत्री डा.बीडी कल्ला और निदेशक संस्कृत शिक्षा का आभार जताते हुए कहा कि विद्यालय संवर्ग के लिए पदोन्नत कार्मिकों के पदस्थापन आदेश निदेशक संस्कृत शिक्षा ने जारी िकए। संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी/सहायक निदेशक के 9 पदों, प्रधानाध्यापक प्रवेशिका के 5 पदों, विभिन्न विषयों के विद्यालय शाखा के प्राध्यापकों के 142 पदों तथा वरिष्ठ अध्यापक के 9 पदों के लिए पदोन्नत कर्मचारियों के पदस्थापन आदेश जारी किए। गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 21 जनवरी 2022 को आरपीएसी में डीपीसी हुई थी डीपीसी उपरान्त लम्बे समय पदोन्नत कर्मचारियों को पदस्थापन का इंतजार था। जिसे लेकर राजस्थान पत्रिका ने ‘डीपीसी कर पदस्थापना देना भूल गए अधिकारी ‘और ‘संस्कृत शिक्षा में पदोन्नत कर्मियों को पदस्थापन का इंतजार ‘शीर्षक से खबर प्रकाशित कर की गई थी और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया था। संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पद स्कूल शिक्षा के सहायक निदेशक सम्भागीय अधिकारी के 9 पदों पर पहली बार पदस्थापन आदेश जारी हुए हैं। इसी प्रकार विद्यालय संवर्ग के कुल 165 पदों के लिए कार्मिकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं।
Hindi News / Jaipur / 131 दिनों बाद पदोन्नत कार्मिकों को पदस्थापन