scriptथाने पहुंच कर महिलाओं ने मांगी सुरक्षा | Police station to reach women sought protection | Patrika News
जयपुर

थाने पहुंच कर महिलाओं ने मांगी सुरक्षा

शहर के लंका कॉलोनी टीगर बस्ती में असामाजिक तत्वों से परेशान क्षेत्र की
महिलाओं ने सोमवार को वार्ड पार्षद भारती नागर की अगुवाई में कोतवाली पहुंच
शिकायत करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

जयपुरJan 26, 2016 / 02:26 am

shailendra tiwari

शहर के लंका कॉलोनी टीगर बस्ती में असामाजिक तत्वों से परेशान क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को वार्ड पार्षद भारती नागर की अगुवाई में कोतवाली पहुंच शिकायत करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

पार्षद नागर ने बताया कि टीगर बस्ती में कुछ शरारती युवक जुआ-सट्टा लगाते है तथा गांजा व स्मैक का अवैध कारोबार करते हंै।

इस दौरान आस-पास की महिलाओं व लड़कियों से बदतमीजी करते हंै। आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां कसकर छेडख़ानी करना आम बात है। रात में 12 बजे तक आपस में गाली-गलौच करते है। कई बार घरों में घुस जाते हंै तथा रोकने-टोकने पर मारपीट करने की धमकी देते है।

क्षेत्र की महिलाओं ने सोमवार को पार्षद के घर पहुंचकर उन्हें समस्या से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंच पुलिस को लिखित रूप से शिकायत की है। इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / थाने पहुंच कर महिलाओं ने मांगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो