scriptBudget Trip: 5 हजार में दोस्तों या पार्टनर के साथ जयपुर से बेस्ट घूमने का प्लान, जानिए 3 शानदार जगहें | Budget Trip from Jaipur to Agra and Ajmer with Friends Under 5,000 | Patrika News
ट्रेवल

Budget Trip: 5 हजार में दोस्तों या पार्टनर के साथ जयपुर से बेस्ट घूमने का प्लान, जानिए 3 शानदार जगहें

Travel Tips- कम बजट में ट्रिप प्लान करते समय आपको अपने खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल करने की जरूरत होती है। ऐसे में अपने दोस्त या फिर पार्टनर के साथ इस तरह से प्लान बना सकते है।

जयपुरNov 13, 2024 / 11:49 am

Nisha Bharti

Budget Trip from Jaipur to Agra and Ajmer with Friends Under 5,000

Budget Trip from Jaipur to Agra and Ajmer with Friends Under 5,000

Budget Trip: यदि आप कम बजट में एक यादगार सफर का प्लान बना रहे हैं, तो जयपुर से मात्र 5 हजार रुपये में कुछ खास जगहों पर घूम सकते हैं। इस सफर में आप आगरा, मथुरा-वृंदावन और अजमेर-पुष्कर जा सकते हैं। ये जगहें न केवल सुंदरता और आकर्षण से भरी हैं, बल्कि आपके बजट में भी पूरी तरह से फिट बैठेंगी। चलिए जानते हैं कैसे इस प्लान को अच्छे से बनाया जा सकता है।

1. जयपुर से आगरा (Jaipur to Agra)

Jaipur to Agra
अगर आपको दोस्त या पार्टनर के साथ मात्र 5 हजार में ट्रिप (Budget Trip) पूरा करना हैं, तो आप आगरा जाने का प्लान बना सकते हैं। आगरा, ताजमहल के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जयपुर से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित यह शहर 4-5 घंटे में पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए आप बस या ट्रेन से सफर कर सकते हैं, जिसका किराया 300-500 रुपये के बीच होगा। अगर खुद की गाड़ी से सफर करना चाहते है, तो पेट्रोल का खर्च लगभग 2000-2500 रुपये आएगा। आपको आगरा में बजट होटल 1000-1200 रुपये में मिल सकता है, साथ ही खाने का लगभग 500 रुपये के आसपास आएगा। आप आगरा में ताजमहल के अलावा, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

2. जयपुर से मथुरा-वृंदावन (Jaipur to Mathura-Vrindavan)

Jaipur to Mathura-Vrindavan
जयपुर वालों के लिए सबसे पास मथुरा-वृंदावन भी है। यहां आप मात्र 5 हजार में अपने दोस्त या पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान (Budget Trip) कर सकते हैं। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में हर जगह आपको भक्तिभाव देखने को मिलेगा। जयपुर से करीब 220 किलोमीटर दूर मथुरा 4-5 घंटे का रास्ता है। यहां बस या ट्रेन से जाने का खर्च लगभग 400-500 रुपये होगा। अपनी गाड़ी से जाने पर पेट्रोल खर्च लगभग 2000 -3000 रुपये तक आएगा। मथुरा में बजट होटल 800-1200 रुपये में आपको आसानी से मिल सकती है, और खाने का खर्च लगभग 500 होगा। मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और प्रेम मंदिर जैसे आकर्षक जगहें आपके सफर में चार चांद लगा देंगे।

3. जयपुर से अजमेर-पुष्कर (Jaipur to Ajmer-Pushkar)

Jaipur to Ajmer-Pushkar
जयपुर वालों के लिए सबसे नजदीक में अजमेर और पुष्कर घूमने के लिए बेस्ट जगह है। अजमेर-पुष्कर धार्मिकता और शांति के लिए मशहूर हैं। जयपुर से अजमेर 130 किलोमीटर दूर है और यहां आप 2-3 घंटे में कार या बस से पहुंच सकते हैं। अजमेर से पुष्कर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है। जयपुर से अजमेर का बस या ट्रेन टिकट 200-300 रुपये में आराम से आपको मिल सकता है। अगर आप खुद की कार या बाइक से जाते है, तो खर्च लगभग 1500 रुपये आएगा। आपको यहां होटल 1000-1300 रुपये में आराम से मिल सकता है और खाने का खर्च लगभग 400 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति रहेगा। आप अजमेर की दरगाह शरीफ और पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर में ऊँट की सवारी और रंग-बिरंगे बाजारों का आनंद भी ले सकते हैं।

Hindi News / Travel / Budget Trip: 5 हजार में दोस्तों या पार्टनर के साथ जयपुर से बेस्ट घूमने का प्लान, जानिए 3 शानदार जगहें

ट्रेंडिंग वीडियो