Winter Outfit Inspiration: सर्दी का मौसम आ चुका है और ये मौसम घूमने के लिए परफेक्ट होता हैं। घूमने के दौरान ठंड से बचने के साथ-साथ अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हिना खान के फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। हिना खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बेव सीरीज और फिल्मों तक अपनी खास पहचान बनाई है और अपने हर लुक से फैशन की नई परिभाषा दी है। आइए जानते हैं उनके कुछ खास विंटर लुक्स (Winter Outfit Inspiration) और स्टाइल टिप्स के बारे में जो आपको इस मौसम में खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
अगर आप सर्दियों में किसी ठंडे इलाके में घूमने का प्लान बना रही हैं तो कश्मीरी जैकेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। यह जैकेट आपको गर्म रखने के साथ-साथ Cool, स्टाइलिश भी दिखाएगी। आप इसे ब्लैक जैगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इस कश्मीरी जैकेट के साथ आप चाहें तो अपने बालों को मेसी बन में बांध सकती हैं या फिर खुला रख सकती हैं।
जींस के साथ जैकेट (Jacket With Jeans)
सर्दियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप जींस के साथ जैकेट (Jacket With Jeans) पहन सकती हैं। स्लिम फिट जींस के साथ जैकेट और एक क्यूट सी टोपी आपके लुक पर चार चांद लगा सकती हैं। इस तरह के ड्रेस आपको कंफर्टेबल के साथ ट्रेंडी भी दिखाएगा। इस लुक में आप आसानी से अपनी ट्रिप का आनंद ले सकती हैं।
सर्दियों में अक्सर यह समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए, जिससे आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों दिखें। ऐसे में हिना खान के लेयर्ड आउटफिट (Layered Outfit) टिप्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। आप जींस के साथ वाइट रंग की शर्ट और उस पर ग्रीन स्वेटर पहन सकती हैं। यह लुक आपके बॉडी फिगर को बेहतरीन बनाएं रख सकता हैं। लेयर्ड आउटफिट के साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं, जो आपके लुक को बेहतरीन बना सकता हैं।
अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो हिना खान की तरह ब्लैक कलर की लेदर लॉन्ग स्कर्ट (Layered Skirt) पहन सकती हैं। इसे आप ब्लैक टॉप और डेनिम जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक में आप जूते पहन सकती हैं क्योंकि हील्स के मुकाबले जूते ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। यह लुक खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो सर्दियों में भी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं।