scriptKumbh Special Train: दुर्ग से 2 जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां जानें Details | Kumbh Special Train: Facility of 2 pairs of Maha Kumbh Special trains from Durg | Patrika News
भिलाई

Kumbh Special Train: दुर्ग से 2 जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां जानें Details

Kumbh Special Train: रेलवे ने दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है।

भिलाईJan 17, 2025 / 01:02 pm

Khyati Parihar

Indian railways, special trains for Maha Kumbh pilgrims, south east central railway, trains for maha kumbh, railways boosts connectivity, maha kumbh in prayagraj 2025, trains from chhattisgarh to prayagraj ,topnews ,topnews
Kumbh Special Train: महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने रेलवे स्पेशल गाड़ियां चला रहा हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे ने दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है।

संबंधित खबरें

कुंभ के लिए पहली स्पेशल गाड़ी

दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 31 जनवरी, 5 फरवी, और 28 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 4 बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रा रोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

Train Cancel in CG: 16, 17 व 18 जनवरी को रायपुर रूट की 9 ट्रेनें रद्द, फटाफट देखें List

कुंभ के लिए दूसरी स्पेशल गाड़ी

दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 4 बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रा रोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी।
कटनी – दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को कटनी से 12.45 बजे रवाना होकर 14.20 बजे उमरिया 15.20 बजे शहडोल 16 बजे अनूपपुर 16.45 बजे पेंड्रा रोड, 19.20 बजे उसलापुर, 21.55 बजे रायपुर होते हुए 0.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस गाड़ी में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी टू, 2 एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी।

Hindi News / Bhilai / Kumbh Special Train: दुर्ग से 2 जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो