मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों से यह जानकारी मांगी है कि अगस्त में
पीएम का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में उनके विभागों में दस करोड़ या उससे ज्यादा की लागत की कोई योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करवाया जा सकता है तो उसकी जानकारी दें।
ईआरसीपी प्रोजेक्ट का कर सकते हैं शिलान्यास
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार पीएम मोदी से जोधपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अलावा अलग से भी समय मांग रही है। पीएमओ से मंजूरी मिलती है तो जोधपुर के अलावा अन्य जगह पर राज्य सरकार कार्यक्रम करवा सकती है।
राज्य सरकार पहले ही पीएमओ को भेज चुकी प्रस्ताव
सबसे ज्यादा संभावना ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास की है। राज्य सरकार ने इस परियोजना के शिलान्यास के लिए ईसरदा बांध, दौसा, सवाईमाधोपुर जिले में खंडार तहसील की डूंगरी जगह को चिह्नित किया है। राज्य सरकार इससे जुड़ा प्रस्ताव पहले ही पीएमओ को भेज चुकी है।