scriptपीएम मोदी आज देंगे तोहफा, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने को रखेंगे आधारशिला | PM Modi will give gift tomorrow will lay foundation stone for rejuvenation of 55 railway stations of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

पीएम मोदी आज देंगे तोहफा, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने को रखेंगे आधारशिला

PM Modi Gift Rajasthan Tomorrow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

जयपुरAug 06, 2023 / 09:29 am

Sanjay Kumar Srivastava

pm_modi.jpg

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। साथ में देशभर के 453 अन्य रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे। इस प्रकार छह अगस्त को पीएम मोदी देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसे केंद्र सरकार देशभर में 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू किया गया था। 24,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।

27 राज्यों के 508 #रेलवेस्टेशन का होगा कायाकल्प

ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – सीकर जनसभा में पीएम मोदी गरजे, कहा-जनता फिर वही हाल करेगी जो पहले किया था

बदल जाएगी रेलवे स्टेशनों की सूरत

पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेंगे, पीएम मोदी 6 अगस्त को 55 का करेंगे शिलान्यास

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी आज देंगे तोहफा, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने को रखेंगे आधारशिला

ट्रेंडिंग वीडियो