scriptPM Modi Jaipur Visit LIVE UPDATE- माेदी की सभा को लेकर पुलिस चाक-चौबंद, शहर में घुसने वाले सभी रास्ते सील | PM Modi Jaipur Visit LIVE UPDATES in hindi | Patrika News
जयपुर

PM Modi Jaipur Visit LIVE UPDATE- माेदी की सभा को लेकर पुलिस चाक-चौबंद, शहर में घुसने वाले सभी रास्ते सील

www.patrika.com/rajasthan-news

जयपुरJul 07, 2018 / 09:26 am

Santosh Trivedi

modi jaipur sabha

PM Modi Jaipur Visit LIVE UPDATE- माेदी की सभा को लेकर पुलिस चाक-चौबंद, शहर में घुसने वाले सभी रास्ते सील

जयपुर। अमरूदों के बाग में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के लाभार्थी सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर चल रहा है। खासतौर पर सुरक्षा में सेंधमारी को रोकने के लिए वाहनों की जांच, लोगों की जांच को सख्ती और गंभीरता से की जा रही है। शहर के अंदर आने वाले रास्तों को सील कर दिया है, वहीं सभी जगहों पर जांच की जा रही है।
कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जुड़ा है। किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उनके रूट चार्ट पर शुक्रवार को एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रिहर्सल की गई। वहीं, शहर में आने वाले सभी रास्तों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
कोई भी संदिग्ध नजर आने पर उसे हिरासत में लेने के लिए कह दिया गया है। उधर, कार्यक्रम स्थल के आसपास सीसीटीवी और ड्रोन से हर गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पहले ही एसपीजी के सुरक्षा कवर में है। सादा वस्त्रों के अलावा सीआईडी की टीमें भी लगातार संपर्क में है।
एयरपोर्ट से मंच तक दिनभर चला पूर्वाभ्यास
प्रधानमंत्री की शनिवार को जयपुर यात्रा और अमरूदों के बाग में हो रही सभा से पहले शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक एसपीजी, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों ने पूर्वाभ्यास किया।
इसमें प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरने, फिर हेलीकॉप्टर में बैठ कर सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचने और यहां से सभा स्थल पर मंच तक पहुंचने का पूर्वाभ्यास शामिल था।

हालांकि साथ में पुलिस ने सड़क मार्ग पर भी प्रधानमंत्री को सभा स्थल तक लाने और ले जाने का पूर्वाभ्यास किया। इसके लिए दिल्ली से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जैमर लगे वाहनों का काफिला भी पहुंचा था।
आमजन कम पुलिस अधिक
जयपुर में सभा स्थल और इसके आस-पास आमजन की आवाजाही कम और पुलिस व सुरक्षा एजेन्सियोंं की आवाजाही अधिक नजर आई। प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर के स्टेडियम में उतरने वाले मैदान और सभा स्थल को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।
सभा स्थल सील, एयरपोर्ट पर 200 कमांडों-जवान लगाए
पुलिस ने शुक्रवार शाम को सभा स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया। जरूरत के मुताबिक पासधारी लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। उनकी भी तलाशी ली गई। पुलिस ने मंच व सभा स्थल की बीडीएस टीम-डॉग से भी तलाशी ली।
उधर, एयरपोर्ट पर 200 कमांडों और पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंत्री या अन्य कोई वीआईपी को मिलने की मंजूरी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के प्रॉटोकॉल में राज्यपाल, डीजीपी सहित कुछ अन्य अधिकारी ही एयरपोर्ट पर रहेंगे।
ज्योति नगर थाने को बनाया कन्ट्रोल रूम
सभा स्थल की सुरक्षा के लिए ज्योति नगर थाने पर विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सभा स्थल पंडाल और आस-पास के क्षेत्र में हाइक्वालिटी के 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो ज्योति नगर थाने में लगी स्क्रीन से जुड़े हैं। यहां पर पुलिसकर्मी सभा के समाप्त होने तक लाइव निगरानी रखेंगे। कैमरों की क्वालिटी काफी अच्छी बताई जाती है।

Hindi News / Jaipur / PM Modi Jaipur Visit LIVE UPDATE- माेदी की सभा को लेकर पुलिस चाक-चौबंद, शहर में घुसने वाले सभी रास्ते सील

ट्रेंडिंग वीडियो