scriptराइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आगाज, सीएम ने पीएम मोदी को भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी तलवार | PM Modi inaugurated the Rising Rajasthan Global Summit in Jaipur | Patrika News
जयपुर

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आगाज, सीएम ने पीएम मोदी को भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी तलवार

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का आगाज कर दिया है।

जयपुरDec 09, 2024 / 02:28 pm

Anil Prajapat

pm-modi-4
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का आगाज कर दिया है। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की प्रदर्शनी दिखाई। खास बात ये रही कि इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला जेईसीसी पहुंचा। जहां पर पीएम मोदी ने तीन दिन तक चलने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया।

सीएम भजनलाल ने पीएम को दिखाई समिट की प्रदर्शनी

सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की प्रदर्शनी दिखाई। मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदर्शनी के बारे में पीएम को विस्तार से बताया। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी साथ रहे।
यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान को लेकर बोले किरोड़ी लाल, उधर… BJP विधायकों को नहीं मिली एंट्री

पीएम मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट

इससे बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे। जहां पर पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित कर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्धाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की। जिस पर महाराणा प्रताप के 6 प्रसंग उकेरे गए है।

Hindi News / Jaipur / राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आगाज, सीएम ने पीएम मोदी को भेंट की चंदन की लकड़ी से बनी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो