मंटो की विचारधारा के बारे में नीलम मानसिंह ने कहा कि मंटो की प्रकृति प्रभावशाली व कालातीत है, जो हमारी खोज का आधार बन गई है। मैं चाहती थी कि इसमें अभिनेता अपनी कहानियां बताए, अपने दर्द, नुकसान, विस्थापन व स्थानांतरण के बारे में बताए।
नाटक के बारे में श्री सिवारमन का कहना है कि ‘द कैबिनेट ऑफ डॉ. कैलिगारीÓ मनुष्य के दिमाग की भिन्न परतों को देखने की संभावना प्रदान करती है। ये परतें स्थिर रहने के बजाय हमेशा अस्थायी रहती हैं और इनकी प्रकृति बहुत जटिल होती हैं। यही जटिलता मुझे बहुस्तरीय फैशन में कहानी की खोज करने की संभावना प्रदान की है।
जेकेके की महानिदेशक पूजा सूद ने कहा नीलम मानसिंह और दीपन सिवारमन जैसे निर्देशकों को आमंत्रित करना एवं इनकी प्रस्तुतियों का आयोजन करना हमारे लिए खुशी की बात है। इन युवा मेंटर्स ने हमारे युवा थियेटर निर्देशकों के साथ समय बिताकर उनका मार्गदर्शन किया है। युवा निर्देशकों व अन्य लोगों के लिए इनके कार्य को देखने और उनके अनुभवों से सीखने का शानदार अनुभव होगा।