scriptजयपुर में लोगों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस दिन अवकाश घोषित करने की रखी मांग | People celebrated Rajendra Prasad's birth anniversary in Jaipur, demanded the government to declare it a public holiday | Patrika News
जयपुर

जयपुर में लोगों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस दिन अवकाश घोषित करने की रखी मांग

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती और चित्रांश दिवस पर प्रताप नगर के सेक्टर 26 स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुरDec 04, 2024 / 11:02 am

Lokendra Sainger

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती और चित्रांश दिवस पर प्रताप नगर के सेक्टर 26 स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श हुआ।
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मंगलवार को मानसरोवर के स्वर्ण पथ पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान और चित्रगुप्त नवयुवक समिति समेत विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में संस्थान के ललित सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान वक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग रखी। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया ने बताया कि इस दौरान आयोजित गोष्ठी में अमित सक्सेना, सुरेश कुमार, कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसाइटी के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर, संरक्षक जुगल किशोर माथुर, रामवतार जोशी, संजीव माथुर और राधामोहन माथुर ने प्रसाद के जीवन के विभिन्न संस्मरणों को साज्ञा करते हुए देशहित में किए गए उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में लोगों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती, इस दिन अवकाश घोषित करने की रखी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो