scriptJaipur Tanker Blast में जिंदा जल गए लोग, सीएम भजनलाल ने अधिकारियों की ली क्लास, कही ये बात… | People burnt alive in Jaipu, CM Bhajanlal took class of PWD officials, said this… | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast में जिंदा जल गए लोग, सीएम भजनलाल ने अधिकारियों की ली क्लास, कही ये बात…

अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट में 14 लोग जिंदा जलकर मर गए। इसके बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।

जयपुरDec 21, 2024 / 09:24 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan 4052 eligible Girl Students will get Scooties Check Your Name on Departmental Website

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (File Photo)

जयपुर। अजमेर रोड पर टैंकर ब्लास्ट में 14 लोग जिंदा जलकर मर गए। इसके बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। इतना बड़ा दिल दहला देने वाला हादसा कैसे हुआ। इसके कारणों की जांच की जा रही है। इस बीच सरकार की ओर से देर रात सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक किए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए पीडब्लूडी अधिकारियों की क्लास ली है।

संबंधित खबरें

सीएम ने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में एनएचएआई द्वारा 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर 812.64 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है तथा शेष का प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार प्रदेश में एनएचएआई 821.51 करोड़ की लागत से 37 अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के कार्य भी शीघ्र शुरू करने जा रहा है।
वहीं प्रदेश में एनएच द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ लगभग 650 करोड़ की लागत से 176 ब्लैक स्पॉटस को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चिह्नित 117 ब्लैक स्पॉटस को 31 मार्च 2025 तक ठीक कर दिया जाएगा। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी चिन्हित 30 ब्लैक स्पॉट के सुधार के कार्य 21.72 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जा रहे हैं, जो आगामी जनवरी तक पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा 4 सड़कों पर 20.34 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast में जिंदा जल गए लोग, सीएम भजनलाल ने अधिकारियों की ली क्लास, कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो