scriptGood News: अब राजस्थान पुलिस को मिलेगा ‘ नवीन सैलेरी पैकेज’ | Now Rajasthan Police will get new salary package, MoU signed with SBI | Patrika News
जयपुर

Good News: अब राजस्थान पुलिस को मिलेगा ‘ नवीन सैलेरी पैकेज’

Rajasthan Police: यह सैलेरी पैकेज उन पुलिस कर्मियों के लिए विशेष रूप से अहम है, जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए गंभीर जोखिमों का सामना करते हैं।

जयपुरDec 21, 2024 / 11:51 am

rajesh dixit

Rajasthan Police
जयपुर। राजस्थान पुलिस के कार्मिकों और उनके परिवारों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को ‘नवीन सैलेरी पैकेज’ पर एक ऐतिहासिक समझौता हुआ। मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान पुलिस के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए यह एमओयू सुरक्षा और सुविधा का एक नया युग लाएगा। राज्य सरकार पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।”नवीन सैलेरी पैकेज के लाभ
इस समझौते के तहत, राजस्थान पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को कई आर्थिक लाभ दिए जाएंगे। ये लाभ ऑन-ड्यूटी और ऑफ-ड्यूटी दोनों स्थितियों में लागू होंगे।

ये मिलेगा लाभ

श्रेणीलाभ
दुर्घटना में मृत्यु₹1.20 करोड़
स्थाई विकलांगता₹1.10 करोड़
आंशिक विकलांगता₹80 लाख
हवाई यात्रा में दुर्घटना₹2.70 करोड़
प्लास्टिक सर्जरी/बर्न मामलों₹10 लाख
एयर एम्बुलेंस सेवा₹10 लाख
स्थानीय एम्बुलेंस सेवा₹50,000

एसबीआई का योगदान

एसबीआई की महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम रितु गौड़ ने एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए बताया कि बैंक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपए और राजस्थान पुलिस कल्याण निधि में 30 लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की है।

पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा कवच

यह सैलेरी पैकेज उन पुलिस कर्मियों के लिए विशेष रूप से अहम है, जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए गंभीर जोखिमों का सामना करते हैं। यह समझौता उनके और उनके परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, खासकर दुर्घटना, विकलांगता, और चिकित्सा आपातकाल की स्थितियों में।राजस्थान सरकार का प्रयास
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि यह कदम राज्य सरकार की पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए की जा रही कई पहलों में से एक है। आने वाले समय में और भी प्रभावी योजनाओं को लागू करने की योजना है।

Hindi News / Jaipur / Good News: अब राजस्थान पुलिस को मिलेगा ‘ नवीन सैलेरी पैकेज’

ट्रेंडिंग वीडियो