scriptपत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प | Patrika Hariyalo Rajasthan Campaign Plantation In Mandau Sanganer | Patrika News
जयपुर

पत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारतीय जैन संघटना, पिंकसिटी (बीजेएस) के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में करीब 60 बड़े पौधे लगाए गए। इस दौरान स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने शिरकत की।

जयपुरJul 16, 2023 / 04:54 pm

abdul bari

पत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प

पत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प

जयपुर। हाथों में पौधे, चेहरे पर उत्साह और मन में यह विश्वास कि यह पौधे कुछ सालों बाद मानव जाति समेत जीव-जंतुओं के कल्याण का काम करेंगे। यह नजारा था सांगानेर के मंडाऊ ग्राम का, जहां खेल मैदान में पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारतीय जैन संघटना, पिंकसिटी (बीजेएस) के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में करीब 60 बड़े पौधे लगाए गए। इस दौरान स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने शिरकत की।
पत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प
बीजेएस के अध्यक्ष शरद कांकरिया और सचिव यश बापना ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है, ऐसे में पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी हो गया है। एचपीसीएल के राजकुमार मीना और अनिकेत गुप्ता ने पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया। वक्ताओं ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। सभी ने पौधों की सार-संभलने करने का संकल्प लिया। इस दौरान अंकित गुप्ता, एईएन कविता विवेक, वीडीओ मदन कुमार शर्मा और सुनील मेहता समेत अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका हरियाळो राजस्थान : उत्साह के साथ रोपे पौधे, लिया सार-संभलने करने का संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो