scriptखुलासा : जेल की इनकी खामियों के चलते हुई पाक आतंकी हत्या | Pakistani prisoner killed in jaipur central jail | Patrika News
जयपुर

खुलासा : जेल की इनकी खामियों के चलते हुई पाक आतंकी हत्या

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 26, 2019 / 07:56 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

खुलासा : जेल की इनकी खामियों के चलते हुई पाक आतंकी हत्या

मुकेश शर्मा / जयपुर। केन्द्रीय कारागार में बंद आतंकी शकरउल्लाह के पास मिले मोबाइल ने जेल की सुरक्षा की पोल खोल दी, लेकिन आतंकी शकरउल्लाह की मौत की प्राथमिक जांच में भी हाईसिक्योरिटी सेल में जेल नियमों की धज्जियां उड़ते बताई गई है। हाईसिक्योरिटी सेल के टीवी रूम में चार अन्य कैदियों ने आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार शकरउल्लाह की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जेल प्रशासन से जांच करवाई तो यह खामियां सामने आई:-
पहली : हाईसिक्योरिटी सेल में सभी कैदियों को 11 बजे उनके बैरक में भेज दिया जाता है, इसके बाद सभी बैरक के बाहर ताले लगा दिए जाते हैं। लेकिन हत्या में नामजद अजीत पावटा, भजन मीणा, मनोज और कुलविंदर साढ़े साढ़े ग्याहर बजे से 11.40 बजे के बीच टीवी सेल में पहुंचे। जबकि कैदियों के बैरक 11 बजे बंद हो जाते हैं तो इसके बाद कैदी बाहर कैसे घूम रहे थे
दूसरी : हार्डकोर चार कैदियों से अधिक कैदी टीवी रूम में एक साथ नहीं रहेंगे। लेकिन टीवी रूम में आतंकी, जासूसी सहित 9 हार्डकोर अपराधी कैसे एक साथ थे

तीसरी : टीवी सेल में एलईडी लगा दी गई तो पुराने टीवी का स्टैंड (पत्थर) वहां से क्यों नहीं हटाया गया
चौथी : टीवी रूम का गेट भी 11 बजे बंद हो जाता है तो वह भी देर तक कैसे खुला था

इधर, प्रॉडक्शन वारंट लिया, आज हो सकते हैं गिरफ्तार

लालकोठी थाना पुलिस ने शकरउल्लाह की हत्या के मामले में नामजद चारों आरोपियों का कोर्ट से प्रॉडक्शन वारंट ले लिया। अब बुधवार को थाना पुलिस चारों आरोपियों को जेल से गिरफ्तार कर सकती है। उधर, मंगलवार शाम तक पाकिस्तान दूतावास से शकरउल्लाह का शव लेने के लिए संपर्क नहीं किया गया था।

Hindi News / Jaipur / खुलासा : जेल की इनकी खामियों के चलते हुई पाक आतंकी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो