scriptसिर्फ दो दिन शेष: स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर | Only two days left – Last date to apply for School Lecturer Recruitment is 4th December | Patrika News
जयपुर

सिर्फ दो दिन शेष: स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर

RPSC, school lecturer jobs: आयोग सचिव के मुताबिक, परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी, लेकिन यदि आपने आवेदन किया है, तो आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं।

जयपुरDec 02, 2024 / 12:11 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं? समय की घड़ी अब केवल दो दिन दूर है। 4 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे के बाद ये सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल सकता है।
कुल 2202 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 24 विभिन्न विषयों में स्कूल व्याख्याता के पदों पर आवेदन करने का यह मौका केवल कुछ ही घंटों के लिए बचा है। इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए आपको सिर्फ आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ध्यान रहे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आयोग सचिव के मुताबिक, परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी, लेकिन यदि आपने आवेदन किया है, तो आप इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं।

विषयवार पदों का विवरण:

विषयपदों की संख्या
हिंदी380
कॉमर्स340
अंग्रेजी325
संस्कृत64
राजस्थान7
पंजाबी11
उर्दू26
इतिहास90
राजनीतिक विज्ञान225
भूगोल210
अर्थशास्त्र35
समाजशास्त्र16
होम साइंस16
केमिस्ट्री36
भौतिक विज्ञान147
गणित153
जीव विज्ञान67
ड्राइंग35
म्यूजिक6
कोच (रेसलिंग)1
कोच (खो-खो)1
कोच (हॉकी)1
कोच (फुटबॉल)1
शारीरिक शिक्षा37
यह भी पढ़ें

Elephant Village: देश का एकमात्र हाथी गांव का भविष्य अब खतरे में, आखिर क्यों, जानें कारण

Hindi News / Jaipur / सिर्फ दो दिन शेष: स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर

ट्रेंडिंग वीडियो