यह भी पढ़ें: कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी का आभास…धूप की तपिश कर रही बेचैन…जानें कौनसे संभाग में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज उपखंड के चतुर्भुज मंदिर मोहल्ले में पिछले चार माह से पानी की किल्लत से लोग रोज जूझ रहे थे। वही समाधान को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा था। लेकिन अधिकारी समस्या का समाधान करने में टालमटोल कर रहे थे। ऐसे में मोहल्ले वासियों का गुस्सा जलदाय विभाग के खिलाफ फूट पड़ा। महिलाएं विभाग के कार्यालय सहित कनिष्ठ अभियंता के आवास पर पहुंची। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिलने के कारण नाराज महिलाएं उपखंड अधिकारी के आवास पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: बल्ले-बल्ले: बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़, दुकानों की बिक्री दुगनी, धनतेरस से पहले ही धन वर्षा शुरु इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का से 4 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में उपखंड अधिकारी ने महिलाओं को पेयजल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। महिला संतोष शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी कनिष्ठ अभियंता को बताया गया तो उन्होंने बोला कि ‘इसी तरह से पानी आएगा जो मर्जी हो वह करो‘। जिसको लेकर महिलाओं में जलदाय विभाग के अधिकारी के खिलाफ भारी आक्रोश है।