scriptपानी के संकट पर जेईएन ने बोला ‘ऐसा ही आएगा पानी जो मर्जी है करो‘ जिले में जेईएन ने बोले बिगड़े बोल | On the water crisis, the JE said, 'Water will come like this, do whatever you want' Know in which district the JE of PHED spoke harshly… | Patrika News
जयपुर

पानी के संकट पर जेईएन ने बोला ‘ऐसा ही आएगा पानी जो मर्जी है करो‘ जिले में जेईएन ने बोले बिगड़े बोल

सवाईमाधोपुर में चौथ का बरवाड़ा उपखंड में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के जेईएन को घेरा तो जेईएन ने मामले से झाड़ा पल्ला

जयपुरOct 23, 2024 / 12:53 pm

anand yadav

water_supply_department_jaipur.jpg

Water Supply Department Jaipur

जयपुर। प्रदेश में गुलाबी सर्दी की आहट लोगों को महसूस होने लगी है लेकिन हल्की सर्दी का जोर बढ़ने के बाद भी लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मामला सवाईमाधोपुर जिले के चौथका बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय से जुड़ा है। जहां सरकारी पेयजल आपूर्ति किल्लत के चलते शिकायत करने पहुंची महिलाओं को जलदाय विभाग के जेईएन ने टका सा जवाब दे डाला। जेईएन ने महिलाओं को बोला ‘ऐसे ही आएगा पानी जो मर्जी है वह करो‘

यह भी पढ़ें: कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी का आभास…धूप की तपिश कर रही बेचैन…जानें कौनसे संभाग में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

उपखंड के चतुर्भुज मंदिर मोहल्ले में पिछले चार माह से पानी की किल्लत से लोग रोज जूझ रहे थे। वही समाधान को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा था। लेकिन अधिकारी समस्या का समाधान करने में टालमटोल कर रहे थे। ऐसे में मोहल्ले वासियों का गुस्सा जलदाय विभाग के खिलाफ फूट पड़ा। महिलाएं विभाग के कार्यालय सहित कनिष्ठ अभियंता के आवास पर पहुंची। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिलने के कारण नाराज महिलाएं उपखंड अधिकारी के आवास पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बल्ले-बल्ले: बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़, दुकानों की बिक्री दुगनी, धनतेरस से पहले ही धन वर्षा शुरु

इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का से 4 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में उपखंड अधिकारी ने महिलाओं को पेयजल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। महिला संतोष शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी कनिष्ठ अभियंता को बताया गया तो उन्होंने बोला कि ‘इसी तरह से पानी आएगा जो मर्जी हो वह करो‘। जिसको लेकर महिलाओं में जलदाय विभाग के अधिकारी के खिलाफ भारी आक्रोश है।

Hindi News / Jaipur / पानी के संकट पर जेईएन ने बोला ‘ऐसा ही आएगा पानी जो मर्जी है करो‘ जिले में जेईएन ने बोले बिगड़े बोल

ट्रेंडिंग वीडियो