scriptचल पड़ी जयपुर से ओखा की ट्रेन | Okha Jaipur Weekly SF Special 09537 train schedule | Patrika News
जयपुर

चल पड़ी जयपुर से ओखा की ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे ओखा से जयपुर के लिए गाड़ी संख्या 09537 ओखा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल चला रहा है। यह 12 जुलाई से ओखा से प्रत्येक सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।

जयपुरJul 10, 2021 / 03:17 pm

Anand Mani Tripathi

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ओखा से जयपुर के लिए गाड़ी संख्या 09537 ओखा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल चला रहा है। यह 12 जुलाई से ओखा से प्रत्येक सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09538, जयपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल 13 जुलाई से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे ओखा पहुंचेगी। इसका ठहराव द्वारका, खाम्भलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा में निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा रेलवे की गाड़ी संख्या 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 जुलाई से भाव नगर से प्रत्येक रविवार को सुबह 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09208, उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 10.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीहोर गुजरात, ढोला जं., बोटाड़ जं. , सुरेन्द्र नगर गेट, वीरमगाम, आम्बली रोड, गांधीनगर कैपीटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जोधपुर, फलौदी, कोलायत, लालगढ, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ, मंडी डबवाली, बठिण्डा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / चल पड़ी जयपुर से ओखा की ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो