scriptRajasthan Politics : किरोड़ीलाल के मामले में कांग्रेस की एंट्री, कह डाला पर्ची सरकार, सीएम भजनलाल शर्मा पर ऐसे साधा निशाना | Now Congress' entry in Kirodi Lal Meena's case, why does the slip say government.. targetted CM Bhajan Lal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : किरोड़ीलाल के मामले में कांग्रेस की एंट्री, कह डाला पर्ची सरकार, सीएम भजनलाल शर्मा पर ऐसे साधा निशाना

एसआइ भर्ती रद्द कराने की मांग कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस की ओर से उठाने का मामला गरमा गया है।

जयपुरDec 04, 2024 / 02:04 pm

Manish Chaturvedi

CM Bhajanlal Sharma-kirodi lal meena
जयपुर। एसआइ भर्ती रद्द कराने की मांग कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस की ओर से उठाने का मामला गरमा गया है। अब इस मामले में कांग्रेस की एंट्री हो गई है। वहीं भाजपा में भी सियासत गरमा गई है। क्योंकि किरोड़ीलाल मीणा ने इंटेलीजेंस पर भी सवाल खड़े कर दिए है। इधर अब कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को निशाने पर ले लिया है। फिर एक बार कांग्रेस ने पर्ची सरकार शब्द का उपयोग किया है।
सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर लिखा है कि राजस्थान कांग्रेस ने लिखा है कि पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री जी.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी ? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता #पर्ची_सरकार क्यों कहती है।
बता दें कि एसआइ भर्ती रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं के घर पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। सूचना देने पर किरोड़ी लाल छात्र के घर पहुंच गए। घर में एक महिला थानेदार गेट खुलवाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय मंत्री और थानेदार कविता शर्मा के बीच नोंक-झोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आज इस मामले में किरोड़ी लाल गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर पहुंचे। इस समय उनके साथ छात्रा मंजू शर्मा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। किरोड़ी लाल मीणा ने बेढ़म से पुलिस की दबंगई और कानून व्यवस्था को लेकर बात की।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : किरोड़ीलाल के मामले में कांग्रेस की एंट्री, कह डाला पर्ची सरकार, सीएम भजनलाल शर्मा पर ऐसे साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो