scriptगुलाबी रंग में सजेगी राजस्थान विधानसभा, विधायक की सीट पर लगेंगे आई-पैड, पेपरलेस होगा आगामी स्तर, जानें नए साल में क्या होगा बदलाव | New Year Chnages In Rajasthan Vidhan Sabha From Green To Pink Color, Paperless Session Will Start | Patrika News
जयपुर

गुलाबी रंग में सजेगी राजस्थान विधानसभा, विधायक की सीट पर लगेंगे आई-पैड, पेपरलेस होगा आगामी स्तर, जानें नए साल में क्या होगा बदलाव

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि नए सत्र से सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आई-पैड लगेंगे। ई-विधान ऐप से राजस्थान विधानसभा की कार्य पद्धति डिजिटल हो जाएगी।

जयपुरDec 05, 2024 / 10:18 am

Akshita Deora

जयपुर की पहचान बने गुलाबी रंग में अब राजस्थान विधानसभा भी नजर आएगी। सदन भीतर से हरे की बजाए गुलाबी रंग में नजर आएगा। माननीयों की कुर्सियों से लेकर गलीचों तक का रंग गुलाबी होगा। साथ ही आगामी सत्र की कार्यवाही पूरी तरह पेपर लेस करने की तैयारी की जा रही है। यह सत्र जो बजट सत्र होगा, अगले वर्ष जनवरी के अंत या फरवरी में कभी भी आहूत किया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि नए सत्र से सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आई-पैड लगेंगे। ई-विधान ऐप से राजस्थान विधानसभा की कार्य पद्धति डिजिटल हो जाएगी। एक लैपटॉप मुख्य प्रिन्टर विधायक को उनके आवास के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस परियोजना में 12.61 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी। इस राशि में 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत भागीदारी राज्य सरकार की होगी। विधानसभा में विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को नेवा मॉडयूल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अंग्रेजी, हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाओं में होगा। पहले सत्र में विधायकों को तकनीकी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। देवनानी ने सदन में ई-विधान से विधानसभा सदन व विधानसभा सचिवालय को डिजिटल किए जाने वाले कार्य को 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ CI कविता शर्मा की रिपोर्ट, लिखा- मंत्री ने पहुंचाई राजकार्य में बाधा

मोबाइल पर भी देख सकेंगे कार्यवाही

ई-विधान ऐप एन्ड्रोएड और आई.ओ.एस. दोनों तरह के मोबाइल पर चल सकेगा। यह ऐप ई-बुक और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। इसमें सदन की कार्यवाही विवरण, सदन में रखे जाने वाले पेपर्स, विधेयक से संबंधित जानकारी, समितियों की रिपोर्ट, प्रश्न और उनके जवाब, बुलेटिन, कार्यवाही विवरण, डिजिटल लाईब्रेरी, सूचनाएं और सदस्यों से संबंधित जानकारी एक ही एप्लीकेशन में उपलब्ध होगी।

Hindi News / Jaipur / गुलाबी रंग में सजेगी राजस्थान विधानसभा, विधायक की सीट पर लगेंगे आई-पैड, पेपरलेस होगा आगामी स्तर, जानें नए साल में क्या होगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो